हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला: रिलायंस स्टोर्स के बाहर किसानों का प्रदर्शन, आमजन से बहिष्कार की अपील - किसान प्रदर्शन रिलायंस स्टोर बहिष्कार

कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन 40वें दिन भी जारी रहा है. अंबाला में किसानों ने रिलायंस स्टोर के बाहर शांतिपूर्ण तरीके पर प्रदर्शन किया.

farmers protest ambala
farmers protest ambala

By

Published : Jan 4, 2021, 5:10 PM IST

अंबाला: किसान आंदोलन को 39 दिन का वक्त पूरा हो गया है. आंदोलन के 40वें दिन किसानों ने अंबाला में रिलायंस स्टोर्स के बाहर बायकॉट के पोस्टर लेकर आमजन से रिलायंस प्रोडक्ट का बहिष्कार करने की अपील की.

किसानों ने हाथों में रिलायंस बायकॉट का पोस्टर लेकर आमजन से अपील करते हुए कहा कि वो रिलायंस स्टोर्स का बहिष्कार करे. किसानों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

रिलायंस स्टोर्स के बाहर किसानों का प्रदर्शन, क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पलवल धरने में शामिल किसान ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, साथी किसानों में रोष

किसानों ने कहा कि हम हर रोज सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रिलायंस स्टोर के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि कृषि कानूनों के मसले पर सरकार और किसानों के बीच बातचीत जारी है. आठवें दौर की ये चर्चा दिल्ली के विज्ञान भवन में ही हो रही है. पिछली बातचीत में सरकार बिजली बिल और पराली जलाने के मसले पर किसानों की मांग मान गई थी, लेकिन अब MSP और कृषि कानून वापसी पर दोनों पक्षों में चर्चा हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details