अंबाला: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन आज 33वें दिन में प्रवेश कर चुका है. इस दौरान किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच कई दौर की वार्ता और पत्राचार भी हुआ, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने समूचे हरियाणा के टोल प्लाजा को फ्री करवाने की मुहिम को अनिश्चितकालीन के लिए कर दिया है.
इसी मुहिम के तहत अंबाला के शंभू टोल प्लाजा पर पिछले 25 दिसंबर से किसान दिन रात बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम शंभू प्लाजा पर जाकर किसानों की आगामी रणनीति के बारे में बात की. इस संबंध में किसानों ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार तीनों काले कानूनों को वापस नहीं ले लेती. तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा. किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार जबतक उनकी मांग नहीं मान लेती. तब तक समूचे हरियाणा का टोल फ्री रहेगा.
बाबा रामदेव के उत्पादों का किसान करेंगे बहिष्कार
गौरतलब है कि किसानों ने अंबानी, अडानी के साथ अब बाबा रामदेव की कंपनी के उत्पादों का भी बहिष्कार करना शुरू कर दिया है. जिसपर किसानों ने कहा कि 2014 से पहले बाबा रामदेव का कोई नाम तक नहीं जानता था, लेकिन जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार आई है. रामदेव का व्यापार हजारों गुणा बढ़ गया है. किसानों ने कहा कि बाबा रामदेव भी सरकार के ही आदमी है, इसलिए उनके उत्पादों का वो बहिष्कार किया जा रहा है.