हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अग्निपथ योजना के विरोध में किसानों का प्रदर्शन, शंभू टोल प्लाजा को 3 घंटे के लिए करवाया फ्री - Shambhu toll plaza

अग्निपथ योजना के विरोध में अंबाला में किसानों ने प्रदर्शन किया. किसानों ने शंभू टोल प्लाजा को तीन घंटे के लिए फ्री करवाया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा, ताकि कोई अप्रिय घटना ना (Farmers protest in Ambala) घटे.

Farmers protest in Ambala
अग्निपथ योजना पर किसानों का प्रदर्शन

By

Published : Jun 20, 2022, 4:44 PM IST

अंबाला: अग्निपथ योजना को लेकर बवाल अब बढ़ता जा रहा है. अंबाला में भारतीय किसान यूनियन (Farmers protest in Ambala) द्वारा अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान लगभग तीन घंटे के लिए शंभू टोल प्लाजा (Shambhu toll plaza) को फ्री कराया गया. इस दौरान सभी वाहन बिना टोल टैक्स दिए निशुल्क निकाले गए. किसान यूनियन ने अग्निपथ योजना को युवाओं के लिए काला कानून करार (Farmers protest Agnipath scheme) दिया.

उन्होंने कहा कि हम इस लड़ाई में युवाओं के साथ है. वहीं डीएसपी जोगिंदर शर्मा ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शरारती तत्वों पर नजर रखी जा रही है और किसान नेताओं के साथ भी बात की गई है. केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath scheme of central government) का विरोध अब तेज होता जा रहा है युवाओं के साथ-साथ अब राजनीति सामाजिक संगठन भी केंद्र सरकार को घेरने में लगे हुए हैं.

अग्निपथ योजना पर किसानों का प्रदर्शन, कहा- किसानों की तरह ही युवाओं के लिए ये काला कानून

अंबाला में भारतीय किसान यूनियन चढूनी द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध में 3 घंटे के लिए शंभू टोल को फ्री करवाया गया. इस मौके पर किसानों ने तीन घंटे टोल पर ही डेरा जमाए रखा. सभी गाड़ियां टोल प्लाजा से बिना किसी टैक्स के निशुल्क गुजारी गईं. बता दें कि किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए शंभू टोल प्लाजा पर सुबह से ही भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई थी. प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार किसानों के बाद अब युवाओं के लिए भी काला कानून लेकर आई (youth protest in Ambala) है.

ये भी पढ़ें-Bharat Bandh: जगह-जगह नाकेबंदी, कई जिलों में धारा 144 लागू, किसान कर सकते हैं आंदोलन

किसानों ने सवाल कि क्या सेना में जाकर देशसेवा का जुनून रखने वाले युवाओं के लिए 4 साल की नौकरी काफी है. अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं को लड़ाई में भारतीय किसान यूनियन उनके साथ है. इसके साथ ही भारतीय किसान यूनियन ने युवाओं से शांतिपूर्ण ढंग से विरोध जताने और कोई भी हिंसक घटना ना करने की अपील की है. डीएसपी जोगिंदर शर्मा ने बताया कि किसानों ने 3 घंटे के लिए टोल फ्री करवाया है. शरारती तत्वों पर नजर रखी जा रही है. किसी को भी कानून व्यवस्था भंग करने नहीं दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details