अंबाला: केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि के तीनों अध्यादेशों के खिलाफ लगातार किसान भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को अंबाला में भी भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले भारी संख्या में किसान जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
किसानों का कहना है कि जब तक किसान विरोधी तीनों कृषि अध्यादेश वापस नहीं लिए जाते तब तक किसानों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा. किसानों ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि के तीनों अध्यादेश जमाखोरी, कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के तहत अपने ही खेतों में किसान मजदूर बन जाएगा.
किसानों का कहना है कि इन कृषि अध्यादेशों के कारण आने वाले समय में मंडिया पूरे तरीके से खत्म हो जाएंगी. जिसके चलते बहुत सारे आढ़ती और मजदूर वर्ग के लोग बेरोजगार हो जाएंगे.