हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला: 3 अध्यादेशों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन का सांकेतिक धरना 5वें दिन भी जारी

जिला उपायुक्त कार्यालय के प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा. लेकिन अभी तक किसी भी नेता या मंत्री ने उनकी सुध नहीं ली.

By

Published : Sep 19, 2020, 3:23 PM IST

Indicative strike of Indian Farmers Union continues for fifth day
भारतीय किसान यूनियन का सांकेतिक धरना पांचवा दिन भी जारी

अंबाला:जिला उपायुक्त कार्यालय के प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा. कृषि के तीनों अध्यादेशों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले धरना प्रदर्शन किसानों का कहना है कि किसी भी नेता ने उनकी परेशानी नहीं सुनी किसानों का कहना है कि आगामी 20 सितंबर को सांकेतिक रोड जाम करेंगे.

भारतीय किसान यूनियन का सांकेतिक धरना पांचवा दिन भी जारी

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष मलकीत सिंह ने बताया कि 20 सितंबर को हम पूरे प्रदेश में 3 घंटों के लिए चक्का जाम करेंगे उन्होंने बताया कि अंबाला नारायणगढ़ नेशनल हाईवे को 12:00 से 3:00 बजे तक जाम किया जाएगा. भाकियू के जिला अध्यक्ष मलकीत सिंह ने गृह मंत्री अनिल विज द्वारा दिए गए बयान किसानों पर कोई लाठी चार्ज नहीं हुआ की कड़ी निंदा भी करी.

ये भी पढ़ें गन्नौर: एडिशनल सिविल जज ने किया ई-लोक अदालत का सफल आयोजन

मलकीत सिंह ने बताया कि मंत्री अनिल विज जिम्मेदाराना पद पर होते हुए इस तरह के बेबुनियाद बयान देना उन्हें शोभा नहीं देता साथ ही साथ जेजेपी के नेता एवं इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला द्वारा दिए गए बयान की किसानों ने कड़ी निंदा करी. मलकीत सिंह अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन का केहना है. यदि वह इतने ही किसान हितैषी हैं. तो सरकार से इस्तीफा दें, जैसे अकाली दल की केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर अपने पद से इस्तीफा दिया,

ABOUT THE AUTHOR

...view details