अंबाला:जिला उपायुक्त कार्यालय के प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा. कृषि के तीनों अध्यादेशों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले धरना प्रदर्शन किसानों का कहना है कि किसी भी नेता ने उनकी परेशानी नहीं सुनी किसानों का कहना है कि आगामी 20 सितंबर को सांकेतिक रोड जाम करेंगे.
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष मलकीत सिंह ने बताया कि 20 सितंबर को हम पूरे प्रदेश में 3 घंटों के लिए चक्का जाम करेंगे उन्होंने बताया कि अंबाला नारायणगढ़ नेशनल हाईवे को 12:00 से 3:00 बजे तक जाम किया जाएगा. भाकियू के जिला अध्यक्ष मलकीत सिंह ने गृह मंत्री अनिल विज द्वारा दिए गए बयान किसानों पर कोई लाठी चार्ज नहीं हुआ की कड़ी निंदा भी करी.