हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बारिश से बेहाल किसान, मंडी में पड़ा धान हुआ गीला, प्रशासन को नहीं खबर - अंबाला मंडी में किसान का धान गीला

पिछले दिनों हुई बारिश से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. किसानों के धान की आवक मंडियों में शुरू हो गई लेकिन प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिसके वजह में मंड़ी किसानों का धान पूरा गीला हो गया.

Farmer's paddy wet due to rain in ambala mandi

By

Published : Sep 30, 2019, 11:58 PM IST

अंबाला:दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से मंडी में किसानों का धान गीला हो गया है. अंबाला-दिल्ली रोड स्थित मंडी में सरकार सभी सुविधा होने का दावा करती है, लेकिन किसानों एक ही बारिश ने सरकार और प्रशासन के सारे दावों की पोल खोलकर रख दी है. खुले में पड़ा किसानों का सारा धान गीला हो गया है.

खुले में पड़ा धान बारिश से हुआ गीला

इस मंडी में बने अधिकांश शैड के नीचे हैफेड, एफसीआई और अन्य खरीद एजेंसियों का बारदाना और लक्कड़ के बोरी रखने वाले स्टैंड पड़े हैं. मंडी में धान लेकर आने वाले किसानो को अपनी फसल खुले में रखने पर मजबूर होना पड़ रहा है.

अंबाला मंडी में गीला किसान का धान, देखें वीडियो

गीले धान के कम मिलेंगे रेट

किसानो का आरोप है कि पिछले चार दिनों से वे मंडी में धान लेकर बैठे हैं किसी ने उसे नहीं खरीदा और ऊपर से आई बारिश ने धान गीला हो गयी जिससे उनका काफी नुकसान हो गया है. अब उनकी फसल को कम दामों मे खरीदा जाएगा.

ये भी पढ़ें:-पहलवान योगेश्वर दत्त को बीजेपी ने दिया टिकट, बड़ोदा विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव

नई अनाज मंडी में बैठे मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन का कहना है कि इस बार मंडी में आवक शुरू हो गई है, लेकिन थोड़ी धीमी हुई है. बरसात के कारण धान भीग गई है. हमने खरीद एजेंसियों को शेड के नीचे पड़ी धान को उठाने को कहा है, जिससे किसानो का धान वहां लगाया जा सके. जल्द ही किसानों की समस्या का हल कर दिया जाएगा.

वहीं मार्केट कमेटी सचिव का कहना है कि धान बरसात के समय आई थी जिस बारे आढ़तियों को सूचित कर दिया गया था. बरसात में गीली होने के कारण इसे खुले में डाला गया है, जब यह सुख जाएगी इसे खरीदा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details