अंबाला: हरियाणा के किसानों को धान के सीजन में बेमौसमी बारिश और फसलों में आई बीमारी के चलते भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. धान की फसल में आई फिजी नामक बीमारी के चलते अंबाला जिले में धान पैदावार काफी कम रही. जिसको लेकर किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. खराब हुई फसल के मुआवजे को लेकर भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह ने अंबाला की डीसी प्रियंका सोनी से मुलाकात (farmers meeting with dc in ambala) की.
यहां किसानों ने डीसी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. वहीं डीसी प्रियंका सोनी ने जिला उप कृषि अधिकारी को मौके पर बुलाकर गिरदावरी और मुआवजे से संबंधित स्थिति जानी और जल्द मुआवजा किसानों के खाते में डालने के दिशा निर्देश भी दिए. किसानों ने बताया कि धान की फसल में इस बार काफी पौधे छोटे रह गए थे, जिसे वैज्ञानिकों ने फिजी वायरस का नाम दिया है. लिहाजा किसानों ने डीसी अंबाला को ज्ञापन देकर जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की है.