अंबाला: शम्भू बॉर्डर पर अब दिल्ली बॉर्डर जैसा माहौल बनता जा रहा है. शम्भू बॉर्डर पर किसानों ने टेंट की जगह अब टीन के शेड बना दिये हैं. इसके इलावा आगामी 26 मई को किसानों को दिल्ली बॉर्डर पर बैठे 6 महीने पूरे हो जाएंगे. जिसके उपलक्ष्य में 26 मई को किसान काला दिवस मनाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पुतले जलाएंगे.
ईटीवी भारत के साथ बातचीत में किसानों ने बताया कि हमने कपड़े की टेंट की जगह टीन के शेड बनाये हैं. जिसको लेकर उनके और पुलिस प्रशासन के बीच तनाव की स्थिति भी उत्पन्न हुई.
किसानों ने कहा कि आगामी दिनों में बारिश का मौसम शुरू हो जाएगा. इसके इलावा आए दिन आंधी और बारिश भी आती है जिसमें हमारे टेंट उखड जाते हैं. जिस वजह से हमने परमानेंट टीन के शेड लगाए हैं.
किसानों ने शम्भू बॉर्डर पर बनाए टीन शेड, 26 मई को मनाएंगे काला दिवस ये भी पढ़ें-खेत खाली छोड़ने पर भी किसानों को प्रोत्साहन राशि देगी सरकार, मुख्यमंत्री ने बैठक कर लिए अहम फैसले
वहीं उन्होंने बताया कि आगामी 26 मई को दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन में बैठे किसानों को 6 महीने पूरे हो जाएंगे. जिसके उपलक्ष्य में 26 मई को किसान काला दिवस मनाएंगे.
वहीं जब उनसे पूछा गया कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा था कि जहां किसान धरने पर बैठे हैं हमने वहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें कोरोना वैक्सीन लगाने और टेस्ट करवाने के लिए भेजी, लेकिन किसानों ने ना तो कोरोना वैक्सीन लगाई और ना ही कोरोना टेस्ट करवाये. इस पर किसानों ने कहा कि हमें बाकी जगहों का तो पता नहीं, लेकिन अंबाला के शम्भू बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम नहीं पहुंची.
ये भी पढ़ें-हिसार बवाल: 350 किसानों पर एफआईआर के बाद भड़के किसान नेता, बोले- फिर करेंगे सचिवालय घेराव