हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए नेशनल हाइवे पर भारी संख्या में दिल्ली कूच कर रहें हैं किसान - अंबाला नेशनल हाइवे ट्रैक्टर परेड

गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर ट्रॉली परेड में शामिल होने के लिए किसान लगातार दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं. किसानों में जोश देखने को मिल रहा है और जीटी रोड पर सिर्फ ट्रैक्टर ही ट्रैक्टर दिखाई दे रहें हैं.

ambala republic day tractor parade
भारी संख्या में दिल्ली कूच कर रहें हैं किसान

By

Published : Jan 24, 2021, 11:04 PM IST

अंबाला: भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर ट्रॉली परेड में शामिल होने के लिए हरियाणा और पंजाब के किसान अंबाला-दिल्ली नेशनल हाइवे 1 पर एक जुट हुए. इसके बाद किसानों के जत्थे ने यहां से अपने ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली की तरफ कूच किया.

ट्रैक्टर्स पर सवार होकर जा रहे किसान पूरे जोश में दिखाए दिए और नारेबाजी करते हुए दिल्ली की तरफ बढ़ने लगे. इस मौके पर किसान नेताओं का कहना था कि केंद्र सरकार वार्ता की आड़ में किसानों को मूर्ख बना रही है, लेकिन अब हम मुर्ख बनने वाले नहीं हैं. हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट के सुप्रीमो निर्मल सिंह का कहना था कि वो तो हमेशा से ही किसानों के हक में रहें हैं और उनकी इस लड़ाई में अंत तक साथ देंगे.

ये भी पढ़ें:26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड को दिल्ली पुलिस से हरी झंडी, 2 लाख से अधिक ट्रैक्टर होंगे शामिल

निर्मल सिंह ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भगवान सरकार को सद्बुद्धि दें और किसानों की बात मान कर इस आंदोलन को खत्म करें. निर्मल सिंह ने कहा कि अपने सियासी कैरियर में उन्होंने किसानों की पहली बार इतनी बड़ी सरकार के खिलाफ मूवमेंट देखी है. उन्होंने कहा कि किसान कभी लाभ या हानि के लिए लड़ाई नहीं लड़ता.

ये भी पढ़ें:26 जनवरी को लेकर हजारों की तादाद में ट्रैक्टर पहुंच रहे टिकरी बॉर्डर

हरियाणा किसान कोर कमेटी के सदस्य अमरजीत सिंह मोहड़ी ने कहा कि वो गणतंत्र दिवस का सम्मान करते हैं और इसीलिए वो गणतंत्र दिवस मनाने के लिए दिल्ली में ट्रैक्टर ट्रॉली की रैली निकालेंगे. उन्होंने बताया कि दिल्ली में किसान जत्थे बंदियों के आह्वान पर हजारों किसान ट्रैक्टर लेकर आज मोहड़ा में एकत्र हुए हैं और वो दिल्ली की तरफ कूच करेंगे.

ये भी पढ़ें:जींद में लोगों ने लाखों रुपये इकट्ठा करके दिल्ली के लिए ट्रैक्टर किए रवाना

किसान नेता का कहना था कि 26 जनवरी के दिन वो दिल्ली के रिंग रोड पर ट्रैक्टर रैली निकलेंगे. उन्होंने सरकार को चेताया कि यदि सरकार उन्हें आसानी से दिल्ली जाने का रास्ता खोल देती है तो उचित होगा अन्यथा किसान अपना रास्ता खुद बना लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details