अंबाला: भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर ट्रॉली परेड में शामिल होने के लिए हरियाणा और पंजाब के किसान अंबाला-दिल्ली नेशनल हाइवे 1 पर एक जुट हुए. इसके बाद किसानों के जत्थे ने यहां से अपने ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली की तरफ कूच किया.
ट्रैक्टर्स पर सवार होकर जा रहे किसान पूरे जोश में दिखाए दिए और नारेबाजी करते हुए दिल्ली की तरफ बढ़ने लगे. इस मौके पर किसान नेताओं का कहना था कि केंद्र सरकार वार्ता की आड़ में किसानों को मूर्ख बना रही है, लेकिन अब हम मुर्ख बनने वाले नहीं हैं. हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट के सुप्रीमो निर्मल सिंह का कहना था कि वो तो हमेशा से ही किसानों के हक में रहें हैं और उनकी इस लड़ाई में अंत तक साथ देंगे.
ये भी पढ़ें:26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड को दिल्ली पुलिस से हरी झंडी, 2 लाख से अधिक ट्रैक्टर होंगे शामिल
निर्मल सिंह ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भगवान सरकार को सद्बुद्धि दें और किसानों की बात मान कर इस आंदोलन को खत्म करें. निर्मल सिंह ने कहा कि अपने सियासी कैरियर में उन्होंने किसानों की पहली बार इतनी बड़ी सरकार के खिलाफ मूवमेंट देखी है. उन्होंने कहा कि किसान कभी लाभ या हानि के लिए लड़ाई नहीं लड़ता.