हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शम्भू बॉर्डर पर किसानों ने JIO सिम को करवाया पोर्ट, साथ ही लिया ये प्रण

शम्भू बॉर्डर पर किसानों ने एयरटेल का बूथ लगवाकर अपनी जिओ सिम को पोर्ट करवाया. किसानों ने 1 हजार किसानों ने प्रण लिया है कि वो ना सिर्फ अपनी बल्कि 5 और लोगों की भी जिओ सिम एयरटेल में पोर्ट करवाएंगे.

farmers jio boycott
farmers jio boycott

By

Published : Dec 12, 2020, 7:41 PM IST

Updated : Dec 14, 2020, 4:24 PM IST

अंबाला:शम्भू बॉर्डर पर किसान संगठनों के आह्वान पर हरियाणा पंजाब के किसानों द्वारा सांकेतिक धरना देकर टोल प्लाजा को फ्री करवाया गया. इस दैरान किसानों ने अंबानी-अडानी के खिलाफ भी मोर्चा संभाला. किसानों ने जिओ सिम को एयरटेल में पोर्ट करवाया.

शम्भू बॉर्डर पर किसानों ने JIO सिम को करवाया पोर्ट, साथ ही लिया ये प्रण

किसान नेता सुखविंदर सिंह मौड़ी ने कहा कि जब तक सरकार कृषि के तीनों कानूनों को वापस नहीं लेती किसान अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे. आगे भी जिस भी तरीके से किसान संगठन निर्देश देंगे उन निर्देशों के तहत कार्य किया जाएगा.

ये भी पढे़ं-किसान आंदोलन: टोहाना में ग्रामीणों ने JIO टावर के पावर सप्लाई को काटा

साथ ही उन्होंने कहा कि आज 1 हजार किसानों ने प्रण लिया है कि वो ना सिर्फ अपनी बल्कि 5 और लोगों की भी जिओ सिम एयरटेल में पोर्ट करवाएंगे. वहीं एयरटेल के कार्यकर्ता ने कहा कि आज के दिन धरना स्थल पर लगभग 50 से 60 किसानों ने जिओ की सिम एयरटेल में पोर्ट करवाई है.

साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया है कि वो हर गांव में जाकर गुरुद्वारों में अनाउंसमेंट करवाएंगे और जगह-जगह एयरटेल के बूथ खुलवाएंगे, ताकि किसान जिओ सिम से एयरटेल में पोर्ट करवा सकें.

Last Updated : Dec 14, 2020, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details