अंबाला: आंदोलन में ज्यादा संख्या में किसान दिल्ली न पहुंच सकें इसके लिए अब ट्रेनों के रास्तों में भी बदलाव होने लगे हैं. जिसके चलते फिरोजपुर से मुंबई जाने वाली पंजाब मेल सोमवार को दिल्ली नहीं पहुंची. इसे रेवाड़ी से ही मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया. इसके इलावा श्रीनगर से पुरानी दिल्ली आने वाली ट्रेन को बहादुरगढ़ में ही रोक दिया गया.
ये भी पढ़ें: चरखी दादरी में बीजेपी-जेजेपी नेताओं की एंट्री पर बैन, ग्रामीण बोले गांव में एंट्री की तो होगी पिटाई
ट्रेनों के बदले गए रूट को लेकर किसानों का गुस्सा सरकार के खिलाफ और बढ़ने लगा है. अंबाला में शंभू बॉर्डर पर किसानों ने ट्रेनों के रुट डायवर्ट किये जाने को लेकर सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. लेकिन वहीं रेलवे अधिकारीयों ने इस मसले पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है.
अंबाला में किसानों ने कहा कि आंदोलन को कमजोर करने के लिए ये सरकार की ओछी हरकतें कर रही है. शंभू बॉर्डर पर किसान नेताओं का कहना है कि ऐसे हथकंडों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि इस आंदोलन में अब अपाहिज लोग भी पहुंचने लगे हैं तो सरकार किस किस को रोकेगी.