हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए अंबाला में निकाला गया कैंडल मार्च - अंबाला किसान श्रद्धांजलि कैंडल मार्च

किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को अंबाला में श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया.

Farmers candle march ambala

By

Published : Dec 21, 2020, 7:14 AM IST

Updated : Dec 21, 2020, 8:56 AM IST

अंबाला:किसान आंदोलन रविवार को 25वें दिन में प्रवेश कर चुका है. जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार के शीर्ष नेताओं और किसानों के बीच 6 दौर की वार्ता भी हो चुकी है. उसके बावजूद भी अभी तक कृषि कानूनों को लेकर कोई नतीजा नहीं निकला.

वहीं दूसरी ओर 25 नवंबर से लेकर अब तक किसान आंदोलन के दौरान 30 से अधिक किसानों की मृत्यु हो चुकी है. जिसके मद्देनजर रविवार को अंबाला में किसानों द्वारा समूचे शहर में कैंडल मार्च निकालकर किसान आंदोलन में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी गयी.

जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए अंबाला में निकाला गया कैंडल मार्च

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के जिला उप प्रधान गुलाब सिंह ने कहा कि किसानों द्वारा शांतिपूर्वक तरीके से किये जा रहे आंदोलन को सरकार इस तरह अनदेखा ना करे. हमारी सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द कृषि के तीनों काले कानूनों को वापस लें.

ये भी पढ़ें-सोमवार से क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे किसान, हरियाणा में 25 से 27 तक टोल नहीं देंगे

उन्होंने कहा कि एक तरफ देश की सुरक्षा करते हुए जवान बॉर्डर पर शहीद हो रहा है वहीं दूसरी ओर किसान अपने खेतों को बचाने व हकों के किए सड़कों पर शहीद हो रहे हैं. केंद्र सरकार ने किसान विरोधी कानून बनाकर किसान को अपने ही खेत से बाहर निकालने का काम किया है.

ये भी पढ़ें-21 या 22 दिसंबर को किसानों से वार्ता करेंगे कृषि मंत्री तोमर, शाह ने दिए संकेत

Last Updated : Dec 21, 2020, 8:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details