अंबाला:किसान संगठनों के भारत बंद के आह्वान पर हरियाणा और पंजाब के किसानों द्वारा संयुक्त रूप से कैथल-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे को ब्लॉक किया गया. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने किसानों से बात की.
किसानों ने साफ कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून किसानों के विरोधी हैं. हम सरकार से यही मांग करते हैं कि जल्द से जल्ज कृषि कानूनों को वापस लिया जाए, नहीं तो ये आंदोलन और भी लंबा चलेगा.
अंबाला में किसानों ने कैथल-चंडीगढ़ हाईवे किया ब्लॉक, देखें वीडियो एक अन्य किसान ने कहा कि मोदी सरकार उद्योगपतियों की सरकार है और किसानों को बर्बाद करना चाहती है. किसान ने कहा कि जब किसान इन कानूनों को चाहते ही नहीं तो जबरदस्ती लागू करने की क्या जरूरत है.
ये भी पढे़ं-भारत बंद: करनाल में 250 ट्रैक्टरों पर सवार होकर किसानों ने किया प्रदर्शन
किसानों ने कहा कि आज सरकार किसान संगठनों के साथ बैठक कर रही है. लेकिन जब कानून बनाए गए तब सरकार ने किसानों के साथ कोई वार्ता नहीं की. अगर सरकार किसानों को लेकर चिंतित थी तो उस समय किसानों से सलाह क्यों नहीं ली गई.