अंबाला: कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन को लगभग तीन महीने हो चुके हैं. आज प्रदर्शनकारी किसान रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं. इस दौरान देशभर में करीब चार घंटे के लिए ट्रेनों को रोका जा रहा है. अंबाला के शाहपुर फाटक पर किसानों द्वारा रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया गया है.
ये पढ़ें-जगाधरी रेलवे स्टेशन पर रेल रोकने के लिए पहुंचने लगे किसान, यात्री मायूस
आपको बता दें कि किसानों के जरिए रेल रोको आंदोलन के आह्वान के बाद रेल मंत्रालय रेल संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर तमाम कदम उठा रही है. देश भर के स्टेशनों पर तैनाती के अलावा रेलवे ने यहां कुछ सेंसिटिव पॉइंट्स से पहले ही रेलगाड़ियों को रोक रखने की प्लानिंग की है. इसमें कुल 9 रेलगाड़ियां शामिल है.
अंबाला के शाहपुर फाटक के पास पटरियों पर दरी बिछाकर बैठे किसान, देखिए वीडियो वहीं रेल मंत्रालय ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) को हाई अलर्ट पर रखा है. वरिष्ठ अधिकारी रेलवे स्टेशनों की जांच कर ऐसी जगहों की पहचान कर रहे हैं, जहां से कुछ गड़बड़ी होने की आशंका है.
ये पढ़ें-LIVE: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का रेल रोको अभियान, यहां पढ़ें हर अपडेट