हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी की ट्रैक्टर यात्रा के दौरान हुई किसान की मौत

कृषि कानूनों के समर्थन में बीजेपी सांसदों द्वारा बुधवार को नारायणगढ़ में ट्रैक्टर यात्रा निकाली गई. इस यात्रा का भाकियू द्वारा विरोध किया गया. वहीं इस यात्रा के दौरान एक किसान की मौत होने का मामला सामने आया है.

bjp tractor rally farmer death haryana
bjp tractor rally farmer death haryana

By

Published : Oct 15, 2020, 7:28 AM IST

अंबाला:नारायणगढ़ में बुधवार को नए कृषि कानूनों के समर्थन में भाजपा की ट्रैक्टर यात्रा निकालने और भाकियू के चढूनी गुट की इसे रोकने की जिद में एक किसान की जान चली गई. दरअसल, केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के समर्थन में बुधवार को भाजपा के अम्बाला से सांसद रतन लाल कटारिया व कुरूक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी ने नारायणगढ़ से शहजादपुर तक ट्रैक्टर यात्रा निकाली जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसान अपने ट्रैक्टरों पर सवार होकर शामिल हुए.

भाकियू ने बीजेपी की ट्रैक्टर यात्रा रोकी

सैनी धर्मशाला नारायणगढ़ से शुरू हुई इस ट्रैक्टर यात्रा में सबसे आगे ट्रैक्टर पर सांसद रतन लाल कटारिया व कुरूक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी सवार थे. यात्रा का नारायणगढ़ के मिलन पैलेस के सामने भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट के सदस्यों द्वारा काले झण्डे दिखाकर विरोध किया गया.

बीजेपी की ट्रैक्टर यात्रा के दौरान हुई किसान की मौत

विरोध करने वालों में भाकियू चढूनी गुट के जिला प्रधान मलकीत सिंह सैकड़ों किसानों सहित मौजूद रहे. भाकियू के सदस्यों ने मिलन पैलेस नारायणगढ़ के सामने ट्रैक्टरों का रास्ता रोक लिया व सांसद रतन लाल कटारिया व कुरूक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी को काले झंडे दिखाकर भाजपा विरोधी नारे लगाए.

यात्रा के दौरान बिगड़ी किसान की तबीयत

भाकियू के सदस्यों ने लगभग 2 घंटे तक ट्रैक्टर यात्रा को रोके रखा. इस दौरान सांसद नायब सिंह सैनी के ट्रैक्टर के साथ वाले ट्रैक्टर पर सवार खंड नारायणगढ़ के गांव बड़ा गढ़ निवासी 68 वर्षीय किसान भरत सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिन्हें किसानों द्वारा ट्रैक्टर से उतारकर नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ पहुंचाया गया. जहां किसान भरत सिंह की मौत हो गई.

अस्पताल ले जाने में हुई देरी

डॉक्टर ने हार्ट अटैक का अंदेशा जताया है. वहीं सांसद ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, भाकियू के गुरनाम सिंह चढ़ूनी व पूर्व मंत्री निर्मल सिंह के गुंडों ने यात्रा पर डंडों व पत्थरों से हमला किया, और किसान को नीचे पटका गया. कुछ देर बाद किसान के बेटे भूपेंद्र ने शिकायत दी, जिसमें कहा गया कि मिलन पैलेस के पास कांग्रेस व चढूनी ग्रुप के लोगों ने सड़क जाम कर उपद्रव मचाया. ट्रैक्टर पर हमला किया, पिता से धक्का-मुक्की की, जिससे वे गिर पड़े. अस्पताल ले जाने में भी हमलावरों ने बाधा पैदा की, जो अस्पताल 5 मिनट की दूरी पर था, वहां पहुंचने में आधा घंटा लग गया. डॉक्टर ने कहा कि यहां लाने में देरी की वजह से जान गई.

ये भी पढ़ें-बीजेपी कल करेगी बरोदा के लिए उम्मीदवार का ऐलान, नड्डा को सौंपे गए चार नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details