हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव के नतीजों पर बोले शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे किसान- जनता ने बीजेपी को दिखाया आईना दिखाया

पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर धरनारत किसानों ने सोनीपत और अंबाला मेयर चुनावों में बीजेपी को मिली हार पर खुशी जाहिर की है. किसानों ने कहा कि ये बीजेपी की गलत नीतियों का नतीजा है.

farmer celebrates bjp loss mc election ambala
बीजेपी हार पर अंबाला किसान जश्न

By

Published : Dec 30, 2020, 7:00 PM IST

अंबाला: बीते 5 दिनों से कड़कड़ाती ठंड में हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर किसान लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. तो दूसरी ओर हरियाणा निकाय चुनावों के नतीजे आने के बाद किसानों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. किसानों ने बीजेपी की हार पर मिठाईयां बांट कर और डीजे की थाप पर नाच कर खुशी का इजहार किया.

इस दौरान ईटीवी भारत के साथ बातचीत में किसानों ने बताया कि ये बीजेपी की गलत नीतियों का ही नतीजा है. उन्होंने कहा कि आज जनता ने किसानों का साथ देकर बीजेपी को आईना दिखाने का काम किया है. किसानों ने कहा कि आज जनता ने बीजेपी को हराकर ये बता दिया कि उसने जो कृषि कानून बनाए हैं. वो किसानों के खिलाफ है और जनता किसानों के साथ है.

बीजेपी हार पर अंबाला शंभू बॉर्डर पर किसानों का जश्न

किसानों ने बताया कि जिस तरह से सूबे में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो रहा है. निश्चित तौर पर आने वाले समय में बीजेपी प्रदेश में कहीं भी नहीं दिखाई देगी. वहीं कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन पर किसानों ने कहा कि जब तक बीजेपी की सरकार तीनों काले कानूनों को वापस नहीं लेती. तब तक वो संघर्ष करते रहेंगे. बता दें कि, पिछले 35 दिनों से हरियाणा दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर पंजाब और हरियाणा के किसान प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:किसान आंदोलन 35वां दिन : कृषि कानूनों पर चर्चा के बीच किसानों का खाना मंत्रियों ने खाया

आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार और किसानों के बीच छह बार बातचीत हो चुकी है, लेकिन इस बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला है. 30 दिसंबर को फिर से किसानों और सरकार के बीच बातचीत होनी है. देखना होगा कि क्या इस बार किसानों और सरकार के बीच समझौता हो पाएगा. या फिर किसानों को और संघर्ष करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details