अंबाला:पूरे उत्तर भारत में हुई जोरदार बारिश के बाद गुरुवार को हरियाणा घने कोहरे की आगोश में नजर आया. बारिश के बाद लगभग 7 डिग्री तापमान लुढ़कने से बढ़ी ठंड के बाद आज घने कोहरे की सफेद चादर ने रफ्तार पर ब्रेक लगा दी. अंबाला-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे हो या अंबाला-रोहतक हाइवे हर जगह सड़कों विजिबिलटी लगभग 5 मीटर होने की वजह से सुनसान दिखाई दी.
वहीं मजबूरन घरों से निकले वाहन चालक लाइटें और इंडिकेटर जलाकर एक दूर वाहन का सहारा लेकर रेंगते नजर आए. वाहन चालकों की मानें तो ऐसे घने कोहरे में वाहन चलाने में कई तरह की परेशानियां होती हैं और हादसों का भी डर बना रहता है. वाहन चालकों ने बताया कि ऐसे घने कोहरे में वाहन जितना कम चलाएं उतना बेहतर है.