हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला-चंडीगढ़ हाइवे पर बिछी कोहरे की चादर, रेंगते नजर आए वाहन - fog ambala chandigarh highway

गुरुवार को अंबाला-चंडीगढ़ हाइवे पर घना कोहरा दिखाई दिया. कोहरे के कारण सड़कों पर गाड़ियां रेगती नजर आईं.

extreme fog on ambala chandigarh national highway
extreme fog on ambala chandigarh national highway

By

Published : Jan 16, 2020, 11:19 AM IST

अंबाला:पूरे उत्तर भारत में हुई जोरदार बारिश के बाद गुरुवार को हरियाणा घने कोहरे की आगोश में नजर आया. बारिश के बाद लगभग 7 डिग्री तापमान लुढ़कने से बढ़ी ठंड के बाद आज घने कोहरे की सफेद चादर ने रफ्तार पर ब्रेक लगा दी. अंबाला-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे हो या अंबाला-रोहतक हाइवे हर जगह सड़कों विजिबिलटी लगभग 5 मीटर होने की वजह से सुनसान दिखाई दी.

वहीं मजबूरन घरों से निकले वाहन चालक लाइटें और इंडिकेटर जलाकर एक दूर वाहन का सहारा लेकर रेंगते नजर आए. वाहन चालकों की मानें तो ऐसे घने कोहरे में वाहन चलाने में कई तरह की परेशानियां होती हैं और हादसों का भी डर बना रहता है. वाहन चालकों ने बताया कि ऐसे घने कोहरे में वाहन जितना कम चलाएं उतना बेहतर है.

अंबाला-चंडीगढ़ हाइवे पर बिछी कोहरे की चादर, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- कैथल में हुई भारी ओलावृष्टि, कई डिग्री तक लुढ़का पारा

गौरतलब है कि पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के कारण मौसम में परिवर्तन देखने को मिली थी. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में तापमान में गिरावट हुए थे. उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में वर्षा भी हुई थी. बर्फबारी के कारण कश्मीर घाटी में तापमान में काफी गिरावट आई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details