अंबाला:अंबाला छावनी के पंसारी बाजार में देसी घी की सैंपलिग का मामला अभी सुर्खियों में ही था कि अब सेल्स एंड टैक्स विभाग के अधिकारी भी जाग गए हैं. बुधवार को विभाग के तीन अधिकारियों ने ट्रेडर्स वेलफेयर सोसायटी प्रेसिडेंट विकास सिंगला के कार्यालयों और गोदामों में रेड की, जिसके चलते अंबाला छावनी के व्यपारियों के बीच काफी उथल-पुथल देखने को मिली.
बता दें कि 22 जनवरी को अंबाला कैंट के पंसारी बाजार में स्थित प्रतिष्ठानों पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से सैंपलिग की कार्रवाई की गई थी. इस कार्रवाई में जहां देसी घी के सैंपल लिए गए थे, वहीं खानपुर गांव स्थित एक गोदाम से करीब साढ़े चार लाख रुपये का स्टाफ सील किया थाय ये कार्रवाई लगातार तीन दिनों तक चली.