हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला: पूर्व सैनिकों ने किया CAA का समर्थन, गृहमंत्री अनिल विज से मिलकर जताया आभार - anil vij get veer samman trophy

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के निवास पर पहुंचे पूर्व सैनिकों ने नागरिकता संशोधन बिल को लागू किए जाने पर खुशी जताई और इसके लिए सरकार का धन्यवाद किया.

ex serviceman met anil vij in ambala
बवाल के बीच पूर्व सैनिकों ने किया CAA का समर्थन

By

Published : Dec 16, 2019, 2:34 PM IST

अंबाला:नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसकी आग राजधानी दिल्ली के बाद अब लखनऊ और हैदराबाद भी पहुंच गई है. वहीं इसी बीच अंबाला में पूर्व सैनिकों ने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात कर CAA लागू करने पर बीजेपी सरकार का धन्यवाद जताया.

पूर्व सैनिकों ने किया CAA का समर्थन

अनिल विज के निवास पर पहुंचे पूर्व सैनिकों ने नागरिकता संशोधन बिल को लागू किए जाने पर खुशी जताई और इसके लिए सरकार का धन्यवाद किया. इस दौरान पूर्व सैनिकों ने कानून का समर्थन किया और गृह मंत्री अनिल विज को वीर जवान ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया.

गृहमंत्री अनिल विज से मिले पूर्व सैनिक

पूर्व सैनिकों ने गृह मंत्री से मुलाकात के बात एक बैठक का भी आयोजन किया. जिसमें उन्होंने गृहमंत्री अनिल विज से ये अपील की कि सरकार उनकी बकाया वन रैंक वन पेंशन का भुगतान भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले कर दे.

ये भी पढ़िए:FASTag लागू होने के पहले ही दिन खेड़की दौला टोल पर लंबा जाम, कई घंटे तक फंसी रही गाड़ियां

जारी है CAA पर बवाल

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहा है. दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में हिंसक प्रदर्शन हुआ. इस दौरान छात्रों की ओर से पथराव और अगजनी की गई तो वहीं पुलिस की ओर से भी प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए. वहीं जामिया में हुई हिंसा के बाद लखनऊ, हैदराबाद, बैंगलुरू के कई कॉलेज छात्रों और CAA के विरोध उतर आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details