अंबाला: आए दिन ऐसी बहुत सी खबरें सुनने को मिलती जिसमें कई लोग मानसिक तनाव के चलते या फिर गृह कलेश की वजह से अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेते हैं. इनमें ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक का सहारा लेते हैं.
इसी विषय पर ईटीवी भारत की टीम ने अंबाला के रेलवे स्टेशन का रुख किया और रेलवे अधिकारियों से जानने की कोशिश की, कि अंबाला समेत समूचे हरियाणा में ऐसे कितने मामले सामने आते हैं जिसमें लोग ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान गवां देते हैं. इस दौरान जो बातें और तथ्य सामने आए वो हैरान कर देने वाले थे.
ये भी पढ़ें:रात को ट्रेन में नहीं चार्ज कर सकेंगे मोबाइल और लैपटॉप, रेलवे ने लिया नया फैसला
सबसे चौंकाने वाली बात तो ये है कि जो आंकड़े रेलवे पुलिस द्वारा हमारे सामने रखे गए हैं वो लॉक डाउन के समय के हैं, यानी तब, जब पूरे देश में बस कुछ ही ट्रेंनें ट्रैक पर दौड़ रही थी. वहीं हमारी जांच पड़ताल में हादसों के कारणों के बारे में सवाल जवाब करते हुए किसी भी अधिकारी ने ज्यादा कुछ नहीं बताया.