हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का सीएमओ अंबाला ने लिया संज्ञान, जारी किया एडवाइजरी - अंबाला रेलवे स्टेशन कोरोना वायरस

ईटीवी भारत की टीम जब अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन का रियलिटी चेक किया . तो उसमें जो तस्वीरें और हालात उभर कर सामने आए वह चिंताजनक थे. वहां पर इस महामारी से बचने के उपायों के किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी.

etv bharat news impact on ambala cantt railway station
ईटीवी भारत की खबर का सीएमओ अंबाला ने लिया संज्ञान

By

Published : Mar 20, 2020, 5:00 PM IST

Updated : Mar 20, 2020, 5:21 PM IST

अंबाला:ईटीवी भारत की टीम तेजी से पैर पसारते जा रहे कोरोना वायरस से बचाव के बंदोबस्त को लेकर अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन का रियलिटी चेक किया. वहां की तस्वीरें और हालात चिंताजनक थे. जो खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई गई थी. इस खबर पर सीएमओ अंबाला ने संज्ञान लिया. उसके बाद रेल और परिवहन विभाग के गेट की सभी एंट्रीज पर हैंड सैनिटाइजर या फिर हाथ धोने के साबुन रखने की एडवाइजरी जारी की.

कोरोना वायरस के मद्देनजर सरकार और प्रशासन ने भरसक प्रयास किए हैं. इसी सिलसिले में ईटीवी भारत की टीम जब अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन का रियलिटी चेक किया. तो उसमें जो तस्वीरें और हालात उभर कर सामने आए वह चिंताजनक थे. वहां पर इस महामारी से बचने के उपायों के किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी.

ईटीवी भारत की खबर का सीएमओ अंबाला ने लिया संज्ञान

इस संबंध में अंबाला सीएमओ ने कहा कि विभाग ने रेल और परिवहन विभाग को गेट की एंट्री पर हैंड सेनीटाइजर या फिर हाथ धोने के लिए साबुन रखने की व्यवस्था करने की एडवाइजरी जारी की गई है. उन्होंने कहा कि सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों एवं दुकानदारों को भी हैंड सैनिटाइजर या फिर हाथ धोने के लिए साबुन रखने की व्यवस्था को उपलब्ध करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

पढ़ें- तिहाड़ में फांसी के बाद निर्भया को इंसाफ, मां ने सरकार और न्यायपालिका का आभार जताया

Last Updated : Mar 20, 2020, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details