अंबाला:जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक राजेश्वर मुदगिल ने बताया कि अंबाला में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई और वितरण का सुचारू रूप से चलाने के लिए और कीमतों में असमान्य बढ़ोत्तरी की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से खुदरा दरें निर्धारित की गई हैं.
ये हैं खुदरा दरें-
राजेश्वर मुदगिल ने बताया कि चावल 30-32 रुपये, गेहूं 22 रुपये, गेहूं का आटा 23-26 रुपये, गर्म दाल 75-80 रुपये, मूंग 100-112 रुपये, उड़द दाल 108-115 रुपये, तूर/अरहर दाल 105-124 रुपये, मसूर साबुत 85-90 रुपये, चीनी 37-38 रुपये, ग्राउंडनट तेल 195-200 रुपये, सोया तेल 160-165 रुपये, सरसो तेल 160-170 रुपये, सूरजमुखी तेल 180-200 रुपये, वनस्पति 140-145 रपपये, पालम तेल 135-140 रुपये, नमक का पैकेट 20 रुपये, गुड़ 35-40 रुपये का रेट निर्धारित किया गया है.