हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बिजली वितरण निगम कर्मचारी धरने पर, SDO पर लगाए मनमानी के आरोप

अंबाला छावनी में पिछले 26 सितंबर से बिजली कर्मचारी धरने पर बैठे हैं. उनका आरोप है कि बिना किसी ऊपरी आदेश के एसडीओ ने दो कर्मचारियों की ड्यूटी फील्ड पर लगा दी है.

electricity employees protest ambala

By

Published : Oct 1, 2019, 11:12 PM IST

अंबाला: छावनी के UHBVN के 33 KVA सब स्टेशन नंबर-1 पर बिजली वितरण निगम कर्मचारियों ने एसडीओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कर्मचारियों का आरोप है कि एसडीओ ने बिना किसी नोटिस के दो कर्मचारियों की ड्यूटी फील्ड पर लगा दी है. इस तानाशाही रवैये के खिलाफ ऑल हरियाणा कॉर्पोरेशन वर्कर्स यूनियन ने अंबाला यूनिट पर 2 घंटे तक जमकर धरना प्रदर्शन किया.

धरने पर बिजली कर्मचारी
कर्मचारियों ने कहना है कि सर्व कर्मचारी संघ नेता महावीर का आरोप है कि कर्मचारियों का ये धरना 26 सितंबर से चल रहा है. उनका ये धरना ऑफिस स्टाफ को फील्ड में बदले जाने को लेकर है. साथ ही उन्होंने एसडीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि ऊपर से किसी सीनियर अधिकारी का इस मामले में कोई आदेश नहीं है.

अंबाला बिजली वितरण निगम कर्मचारी धरने पर, देखें वीडियो

एसडीओ की मनमानी
धरने पर बैठे कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि SDO ने अपनी खुद की मनमानी से इन कर्मचारिओं की ड्यूटी बदल दी है. जब तक उन कर्मचारियों को ऑफिस में नहीं लगाया जाएगा उनका धरना जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें:-बारिश से बेहाल किसान, मंडी में पड़ा धान हुआ गीला, प्रशासन को नहीं खबर

एसडीओ ने बताया अधिकार क्षेत्र
वहीं SDO नीलांशु दूबे का इस मामले पर कहना है कि मेरे पास केवल 8 लोगों का स्टाफ है. उनमें से 2 कर्मचारियों को फील्ड में लाइट फील्ड वर्क के लिए भेजा है. फील्ड पर हो रहे काम को लेकर उसकी जांच के लिए उनकी ड्यूटी लगाई गई है. काम के हिसाब से ड्यूटी लगाना उनके अधिकार क्षेत्र में आता है, लेकिन ये लोग इसे तानाशाही समझ कर धरने पर बैठे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details