अंबाला: बब्याल गांव अंबाला में बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि घर के बाहर कुछ लोग पटाखे चला रहे थे. जिससे घर में मौजूद बच्चे डर रहे थे. बुजुर्ग हरलाभ और उसके बेटे ने जब उन्हें ऐसा करने से रोका तो, ये बात दबंगों को रास नहीं आई. जिसके बाद दबंगों की बुजुर्ग और उसके बेटे के साथ बहस शुरू हो गई. ये बहस जल्द ही हाथापाई में बदल गई. धक्का मुक्की के दौरान बुजुर्ग हरलाभ सिंह नीचे गिर गए. जिससे उनकी मौत हो गई.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई. बुजुर्ग हरलाभ के पड़ोसियों ने बताया कि बब्याल स्थित मंडी में भागवत कथा चल रही थी. इस दौरान कुछ लोग पटाखे चला रहे थे. पटाखों की आवाज से परेशान होकर 65 वर्षीय बुजुर्ग ने उन्हें पटाखे जलाने से मना किया. जिसके बाद दोनों गुटों के बीच बहस होने लगी. देखते ही देखते बहस हाथापाई में बदल गई.