अंबाला: कोरोना वायरस को मात देने के लिए देश में आज जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया है. अंबाला में जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है. अंबाला छावनी के बस स्टैंड पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
अंबाला छावनी का बस स्टैंड पूरी तरह से खाली दिखाई दे रहा है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. बसों की आवाजाही बंद है. इस बस स्टैंस रोजाना कई बसें निकलती हैं, लेकिन जनता कर्फ्यू के आह्वान के बाद आज यहां पर कोई भी वाहन या बस दिखाई नहीं दे रही हैं.
अंबाला छावनी में दिखा जनता कर्फ्यू का असर, देखें वीडियो ये भी जानें-क्या चौखट पर दिया जालाने से CORONA VIRUS घर में नहीं आएगा ?
बस स्टैंड के अंदर ना तो अधिकारी और ना ही आमजन मौजूद हैं. बंद बाजार, ताले लगी दुकानें और सुनसान सड़कें साफ बता रही हैं कि जनता ने जनता कर्फ्यू के जरिए कोरोना के चेन को तोड़ने का मन बना लिया है
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने देश के संबोधन में देशवासियों से अपील की थी कि रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर में ही रहें. पीएम मोदी ने इसे जनता कर्फ्यू का नाम दिया था.
पूरे प्रदेश में रविवार की सुबह से ही इस जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है. जनता कर्फ्यू के जरिए हम 14 घंटे अपने घर में रहकर कोरोना वायरस की एक बड़े चेन को तोड़ सकते हैं.