हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में जनता कर्फ्यू का असर, प्रशासन मुस्तैद - जनता कर्फ्यू समाचार अंबाला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रविवार के दिन जनता कर्फ्यू के किए आह्वान का असर अंबाला में भी देखने को मिल रहा है. अगर इक्का-दुक्का लोग सड़कों, मोहल्लों या फिर बाजार में घूम भी रहे हैं तो पुलिस ने उन पर भी कड़ी निगाह बनाई हुई है.

The effect of public curfew in Ambala
The effect of public curfew in Ambala

By

Published : Mar 22, 2020, 6:37 PM IST

अंबालाःकोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी की गंभीरता और इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी की ओर से कि गई जनता कर्फ्यू की अपील का असर अंबाला में भी देखने को मिल रहा है. लोग अपने घरों में सुबह से ही बंद हैं. इसके अलावा शहर को भी सैनिटाइज किया जा रहा है.

शहर के कई हिस्सों पर धारा 144 को देखते हुए पुलिस ने कई जगहों पर नाकाबंदी भी की हुई है. बस स्टैंड के नजदीक लगे नाके पर तैनात पुलिस अधिकारी ने बताया कि जनता का आज के दिन खासा सहयोग मिल रहा है.। इसके अलावा यदि कोई यात्री बस स्टैंड या फिर रेलवे में बैठा दिख रहा है तो उसके ठहरने की भी व्यवस्था की गई है.

अंबाला में जनता कर्फ्यू का असर, प्रशासन मुस्तैद

कोरोनावायरस के घातक परिणामों को देखते हुए और जनता कर्फ्यू की अहमियत को समझते हुए पुलिस ने मेन चौक चौराहों पर नाकाबंद की है और जो लोग ट्रैफिक नियमों के पालन नहीं कर रहे हैं, उनके सख्ती से चालान भी काट रही है.

कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी के परिणामों को देखते हुए ज्यादातर लोग खुद ही अपने आप को होम आइसोलेट किए हुए हैं. ताकि वह इस महामारी की चपेट में ना आ सके. इसके अलावा यदि कुछ लोग बाहर घूम रहे हैं तो पुलिस ने उन पर कड़ी निगाह भी बनाई हुई है.

ये भी पढ़ेंः-विदेशों से अबतक 195 लोग पहुंचे सिरसा, 150 का आइसोलेशन पीरियड हुआ खत्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details