अंबाला:उत्तर भारत के राज्यों में कड़ाके की सर्दी ने लोगों को ही नहीं पशुओं को भी परेशान कर दिया है. ठंड के साथ कोहरा भी परेशानी का सबब बन रहा है. हरियाणा में घने कोहरे के चलते कई दिनों से सूरज भी नहीं निकल रहा जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है. इस प्रचंड ठंड ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. आलम ये है कि केवल लोग ही नहीं बेजुबान भी अलाव का सहारा लेने को मजबूर है.
ठंड का असर: पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा है. बढ़ती ठंड का लोगों के कारोबार पर काफी असर पड़ रहा है. ठंड के कारण लोग अपने घरों में दुबकने पर मजबूर हो गए है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन और लोगों को ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है. इस ठंड का असर पशुओं पर भी पड़ रहा है. अंबाला में एक और तस्वीर सामने आई है. जिसमे पशु भी अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं.