अंबाला: वीरवार को अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन (ambala cantt railway station) पर पति ने अपनी ही पत्नी पर गुंडों से हमला करवा दिया. खबर है कि अंबाला का परिवार गोरखपुर में शादी समारोह में गया था. वहां महिला के पति ने नशे में खूब हंगामा किया. जिसके बाद गांव वालों ने शख्स की जमकर पिटाई की. जब परिवार शादी से वापस अंबाला कैंट पहुंचा तो रेलवे स्टेशन पर ही उस शख्स ने अपनी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया.
खबर है कि उस वक्त शख्स नशे की हालत में था. जब उसके पत्नी के परिजनों ने बीच बचाव किया तो शख्स ने अपने साथियों के मौके पर बुलाया और अपनी पत्नी के परिजनों के साथ लाठी डंडों के साथ मारपीट (fight at ambala railway station) की. जिसमें पत्नी पक्ष के 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस पूरी वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया.