हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

संदिग्ध हालातों में फंदे पर लटकी मिली महिला, दहेज हत्या की आशंका - हरियाणा समाचार

शहर की खटीक बस्ती में एक महिला की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने बेटी के ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 22, 2019, 9:30 AM IST

Updated : May 22, 2019, 12:05 PM IST

अंबालाः मृतक महिला की पहचान 28 वर्षीय सोनल के रूप में हुई है जो पानीपत की रहने वाली थी. सोनल की शादी अंबाला शहर के खटीक बस्ती में रहने वाले अरुण कुमार के साथ डेढ़ साल पहले हुई थी. सोनल की मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि सोनम के ससुराल वालों ने ही उसे मारकर फांसी पर लटकाया है.

मामले की जानकारी देते डीएसपी

वहीं मृतका की सास ने बताया कि सोमवार शाम करीब पांच बजे वो अपने कमरे में आराम कर रही थी. इस दौरान जब उन्होंने सोनल को चाय के लिए आवाज लगाई तो जवाब नहीं मिला. इसके बाद जब उन्होंने सोनल के कमरे में जाकर देखा तो सोनम चुन्नी के फंदे पर लटकी हुई थी.

पढ़ेंः डॉक्टर हत्या मामलाः दफ्तरों के चक्कर काट रहे परिजन, VIP ड्यूटी में व्यस्त पुलिस!

मामले की जांच कर रहे डीएसपी सुल्तान सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष के बयान के आधार पर पुलिस ने मृतका के पति और सास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पढ़ेंःमहिला संग मारपीट मामला: 4 दिन बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, लोगों ने किया प्रदर्शन

Last Updated : May 22, 2019, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details