अंबालाःपंचकूला के एक बिजनेसमैन और उसके चार साल के बेटे की 2009 में बेरहमी से हत्या (double murder case in panchkula) करने वाले मोस्ट वांटेड हत्यारोपी दम्पति को अम्बाला एसटीएफ की टीम (Ambala STF arrested double murder accused) ने इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दंपत्ति ने सेक्टर 16 में रहने वाले विनोद मित्तल से सैलून खोलने के लिए लोन पर रुपए लिए थे और जब मित्तल ने रुपए वापस मांगे तो आरोपी दंपत्ति ने अपने 6 साथियों के साथ मिल कर उसको मौत के घाट उतार दिया.
13 साल पहले की थी व्यापारी और उसके 4 साल के बेटे की हत्या, आरोपी दंपति गिरफ्तार - पंचकूला में व्यपारी व बेटे की हत्या
पंचकूला में साल 2009 में हुए दोहरे हत्याकांड (double murder case in panchkula) के मुख्य आरोपी दंपत्ति को 13 साल बाद अंबाला एसटीएफ की टीम ने इंदौर से गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बिजनेसमैन विनोद मित्तल और उनके 4 साल के बेटे यशन मित्तल की बेरहमी से हत्या कर दी थी.
जिसके बाद व्यापारी के को शव को नहर में फेंक दिया था. आरोपियों को हत्या करते हुए मृतक के 4 साल के बेटे ने देख लिया था. जिसके बाद आरोपियों ने बच्चे को भी जिंदा नहर में फेंक दिया था. हत्या की इस वारदात में शामिल 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. हत्या के 4 आरोपियों को अदालत उम्रकैद की सजा (life imprisonment in murder case Panchkula) सुना चुकी है, जबकि 2 आरोपी बरी हो चुके हैं.
हत्या आरोपी दंपत्ति हनुमानगढ़ राजस्थान (Hanumangarh in Rajasthan) के रहने वाले हैं. जिनके नाम राजू ओर शिल्पा हैं. हत्या के बाद से आरोपी अपनी पहचान बदल कर देश के कई हिस्सों में रह रहे थे. ये शिरडी और हैदरबाद में भी रहे हैं. एसटीएफ के डीसीपी अमन कुमार ने बताया की आरोपियों पर 50-50 हजार का इनाम था और ये पुलिस की अपराधी लिस्ट में टॉप पर थे और पुलिस तब से इनका तलाश में जुटी थी. एसटीएफ ने आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया है.