हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में डोर टू डोर कूड़ा क्लेकशन टेंडर खत्म होने से बढ़ी परेशानी, जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर - डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन अंबाला

अंंबाला में डोर टू डोर कूड़ा क्लेकशन टेंडर खत्म हो चुका है. जिसकी वजह से लोगों के घरों में कूड़े के ढेर लगने शुरू हो गए हैं. वहीं बेरोजगारी का दंश झेल रहे सफाई कर्मचारी और आम जनता ने सरकार से मांग की है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाए.

door-to-door-garbage-collection-tender-over-in-ambala-
door-to-door-garbage-collection-tender-over-in-ambala-

By

Published : Dec 14, 2022, 8:35 PM IST

Updated : Dec 15, 2022, 9:10 AM IST

अंबाला में डोर टू डोर कूडा क्लेकशन टेंडर खत्म, जगह-जगह लगे कूड़े के अंबार, गंदगी से लोग परेशान

अंबाला: स्वच्छता अभियान का नारा देने वाली बीजेपी सरकार के लिए हरियाणा के अंबाला में मुसीबतें बढ़ने वाली हैं. डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन (Door to door garbage) का टेंडर खत्म होने की वजह से लोगों के घरों से कूड़े का उठान नहीं हो रहा. जिसके कारण लोग गंदगी से खासा परेशान होने लगे हैं. प्रदेश भर में डेंगू पहले ही अपने पैर पसार रहा है. अब ऐसे में अगर लोगों के घरों से कूड़े का उठान नहीं होगा तो लोगों में बीमारियों का डर लाजमी है. कूड़ा कलेक्शन का टेंडर खत्म होने की वजह से लगभग 350 परिवारों पर रोजी रोटी का भी संकट मंडराने लगा है.

दो दिनों से शहर में नहीं हुई सफाई

वहीं अब कूड़ा कलेक्शन के काम में लगे 350 कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं. जिनकी मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं. अंबाला में सफाई व्यवस्था एक बार फिर चरमराती हुई नजर आ रही है. अंबाला के लाखों घरों और दुकानों से कूड़ा उठना बंद हो चुका है. सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की शुरुआत की थी. जिसका अंबाला में टेंडर खत्म हो चुका है. अब इसके लिए नगर निगम ने ना ही टेंडर को दोबारा बढ़ाया और ना ही लोगों के लिए कोई दूसरी व्यवस्था की. अब आम जनता के घरों के डस्टबिन में कूड़े का ढेर लग चुका है.

उधर नगर निगम अभी अधकारियों से बैठक करके फैसला लेगी कि टेंडर किसे दिया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले का रोजगार भी छीन चुका है. इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि पिछले दो दिनों से कोई भी कर्मचारी कूड़ा उठाने नहीं आ रहा है. जिसकी वजह से डस्टबिन में कूड़े का ढेर लगा हुआ है. अभी तक ना ही नगर निगम की तरफ से कोई जगह बताई गई जहां लोग कूड़ा लगा सकें. घर में कूड़े के ढेर की वजह से बिमारियों का भी डर बना हुआ है.

अंबाला में डोर टू डोर कूडा क्लेकशन टेंडर खत्म, जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर

जब इस मामले पर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के कर्मचारी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि 13 दिन पहले टेंडर खत्म हो चुका है लेकिन अभी तक टेंडर को बढ़ाया नहीं गया. जिसकी वजह से मजबूरन कूड़ा उठान बंद करना पड़ा. इसका खामियाजा 350 बेरोजगार हो चुके सफाई कर्मचारी भुगत रहे हैं. नगर निगम के अधिकारी को लेटर भी लिखा है लेकिन अधिकारियों की तरफ से भी कोई जवाब नहीं दिया गया है.

ये भी पढ़ें- कैथल सिविल अस्पताल की लापरवाही: चूहों के तार कुतरने से 3.41 करोड़ की मशीन हुई कबाड़, इंजीनियर ने खड़े किए हाथ

नगर निगम कमिश्नर से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बतया कि नवंबर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का टेंडर खत्म हो चुका है. इसके लिए हेड क्वाटर से बात की गई है. लेकिन कूड़ा उठान का कोई अलग विकल्प नगर निगम कमिश्नर भी नहीं बता पाए. अधिकारियों की तरफ से केवल आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही समस्या का सामाधान निकाला दिया जाएगा. हालांकि अब नगर निगम की मुश्किलें भी बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं क्योंकि लोगों के घरों में कूड़े के भारी ढेर लग चुके हैं. जिससे शहर में बीमारियों का डर लोगों को सता रहा है. देखना होगा अधिकारियों का ये आश्वासन जमीनी स्तर पर कितना जल्द लागू किया जाएगा जिससे लोगों की समस्या दूर हो सकेगी.

Last Updated : Dec 15, 2022, 9:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details