हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Domestic Airport In Ambala: मुख्यमंत्री मनोहर लाल 15 अक्टूबर को करेंगे अंबाला डोमेस्टिक एयरपोर्ट का शिलान्यास, गृहमंत्री अनिल विज ने लिया तैयारियों का जायजा - अंबाला में डोमेस्टिक एयरपोर्ट

Domestic Airport In Ambala: 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल अंबाला में डोमेस्टिक एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे. हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने तैयारियों का जायजा लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

Domestic Airport In Ambala
Domestic Airport In Ambala

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 7, 2023, 12:35 PM IST

अंबाला: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 15 अक्टूबर को अंबाला में डोमेस्टिक एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे. जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने मौके पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. अनिल विज ने कहा कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट (सिविल एन्क्लेव) की स्थापना से आसपास के क्षेत्र में व्यवसाय और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

विज ने कहा कि जिस शहर में एयरपोर्ट होता है. उस शहर का स्टेटस ज्यादा बढ़ जाता है. निवेशकों का ध्यान आकर्षित होता है. अंबाला में रिंग रोड बन रहा है और इसके साथ इंडस्ट्री एरिया को विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है. एयरपोर्ट बनने से कारोबारी दिल्ली और मुंबई इत्यादि जगहों से प्रतिदिन अंबाला आ-जा सकेंगे. डोमेस्टिक एयरपोर्ट को सरकार की मंजूरी मिलने से अंबाला और आसपास क्षेत्र में खुशी की लहर है.

ये भी पढ़ें- Deputy CM Dushyant Chautala in Hisar: महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट बनेगा इंटीग्रेटेड हब, जनवरी तक केंद्र से मिलेंगे 1800 करोड़ रुपये- डिप्टी सीएम

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग यहां आते हैं, क्योंकि अंबाला छावनी एक जंक्शन है. वहीं, हरियाणा के अलावा, हरिद्वार तक पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के इलाकों के लोगों को यहां से फ्लाइट मिलेगी. अनिल विज ने बताया कि 15 अक्टूबर को पहले नवरात्र पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास करेंगे और इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और अन्य गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा, केंद्रीय नागर विमानन मंत्री सहित नागर विमानन राज्यमंत्री वीके सिंह से भी कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details