हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में बेअसर रही डॉक्टरों की हड़ताल, नागरिक अस्पताल में सुचारू रही OPD व्यवस्थाएं

हरियाणा में मंगलवार को डॉक्टर हड़ताल पर हैं. वहीं अंबाला में डॉक्टरों की हड़ताल का (Doctors strike in Ambala) खासा असर देखने को नहीं मिला है. अंबाला के नागरिक अस्पताल में OPD व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलती पाई गई.

Doctors strike in Ambala
Doctors strike in Ambala

By

Published : Jan 11, 2022, 3:27 PM IST

अंबाला: अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकारी अस्पताल के डॉक्टर मंगलवार को हड़ताल पर हैं. डॉक्टरों ने आज OPD बन्द करके अपना रोष जाहिर किया. डॉक्टरों का कहना है यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो 14 जनवरी को वे ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं बन्द रखेंगे. बता दें कि हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार को प्रदेश के सभी सरकारी अस्पताल के डॉक्टर OPD सेवाएं बन्द करके हड़ताल पर हैं. वहीं अंबाला में डॉक्टरों की हड़ताल का (Doctors strike in Ambala) कुछ खास असर देखने को नहींं मिला. अंबाला के नागरिक अस्पताल में OPD सुचारू रूप से चल रही हैं.

बता दें कि हरियाणा में सरकारी अस्पतालों में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का कैडर बनाने, पोस्ट ग्रेजुऐट डिग्री धारक डॉक्टरों की 40 फीसदी सीट आरक्षित करने, एसएमओ की सीधी भर्ती पर रोक लगाने की मांग (Doctors demand in Ambala) को लेकर मंगलवार को डॉक्टर हड़ताल पर हैं. एसोसिएशन के जिला प्रधान डॉ. मुकेश कंधरा ने बताया कि इस बारे में दिसंबर महीने में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज सभी डॉक्टरों को उनकी मांगों पर मुख्यमंत्री से मिलकर 31 दिसंबर तक हल करवाने का आश्वासन दिया था. स्वास्थ्य मंत्री तो उनके हक में हैं लेकिन उच्च अधिकारी स्तर पर उनकी मांगों को सुलझाने में देरी की जा रही है.

इसी के चलते सभी डॉक्टरों ने एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदेश स्तर पर ओपीडी बन्द रखने का निर्णय लिया है. साथ ही डॉ. मुकेश कंधरा ने बताया कि यदि प्रदेश सरकार ने त्वरित कोई निर्णय न लिया तो डॉक्टर 14 जनवरी को ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं भी बन्द कर देंगे. हालांकि जब अंबाला के सिविल अस्पताल का जब हमने जायजा लिया तो डॉक्टरों की हड़ताल का सिविल अस्पताल में बिलकुल असर देखने को नहीं मिला. नागरिक अस्पताल में सभी OPD सुचारु रूप से चलती हुई नजर आई. अस्पताल के डॉक्टर अपनी ड्यूटी रोजाना की तरह देते हुए नजर आए.

ये भी पढ़ें-युवती के इलाज के लिए डॉक्टरों ने तोड़ी हड़ताल, लाख कोशिशों के बाद भी नहीं बच पाई जान

अंबाला सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने अस्पताल का दौरा किया और अस्पताल की स्थिति का जायजा लिया. अस्पताल के दौरे के बाद सीएमओ अंबाला ने जानकारी दी कि पूरे जिले में सभी OPD सुचारू रूप से चल रही है. कुलदीप सिंह ने बताया कि जिले के सभी अस्पतालों में डॉक्टर सभी मरीजों का चेकअप कर रहे हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ABOUT THE AUTHOR

...view details