हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में डॉक्टरों की बल्ले-बल्ले, MBBS को 85 हजार और 3 साल अनुभवी स्पेशलिस्ट को 1.5 लाख का पैकेज - अनिल विज का चुनावी ऐलान अंबाला

हरियाणा सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में सौगातों की झड़ी लगा दी है. आधुनिक नवजात शिशु देखभाल सेंटर के उद्घाटन के दौरान स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी कई घोषणाओं को ऐलान किया.

haryana government increased doctors salary

By

Published : Sep 16, 2019, 6:33 PM IST

अंबाला: हरियाणा के सरकारी अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टरों की बल्ले-बल्ले होने जा रही है. स्वास्थ मंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ और सशक्त बनाने के लिए डॉक्टरों की भर्ती पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है. जिसके लिए एक फॉर्मूले को उन्होंने ईजाद किया है, उस फॉर्मूले के इस्तेमाल से प्राइवेट अस्पतालों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर प्राइवेट नौकरी छोड़ कर सरकारी अस्पतालों का रुख करेंगे.

डॉक्टरों की सैलरी पर सरकार की मुहर

इस सैलरी बढ़ाने वाले फॉर्मूले पर सीएम मनोहर लाल ने मुहर लगा दी है. साथ ही हर जिले में वॉक इन इंटरव्यू किया जाएगा, इसमें जरूरत के हिसाब से डॉक्टरों को कॉन्ट्रैक्ट पर भर्ती किया जाएगा, जिसके लिए एमबीबीएस डॉक्टर को 85000 रुपये महीना, 3 साल के अनुभव वाले स्पेशलिस्ट डॉक्टर को 150000 रुपये प्रति महीना दिया जाएगा.

हरियाणा में डॉक्टरों की बढ़ी सैलरी, स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऐलान

अनिल विज ने किया आधुनिक नवजात शिशु देखभाल सेंटर का उद्घाटन

बता दें कि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में विशेष नवजात शिशु देखभाल सेंटर का उद्घाटन किया. यह सेंटर पहला ऐसा सेंटर होगा जिसे किसी सब डिवीजन में खोला गया है. इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए विज ने कहा कहा कि 5 और ऐसे नए सेंटर अलग-अलग सब डिवीजन में खोले जाएंगे.

ये भी पढ़ें:-हुड्डा और सैलजा पर अनिल विज का तंज, 'रिजेक्टेड माल को जनता बार-बार मौका नहीं देती'

केंद्र 24 घंटे खुले रहेंगे ताकि मोर्टेलिटी रेट को कम किया जा सके. प्रदेश में तीन Mean Corpuscular Hemoglobin सेंटर बनाए जाएंगे जो पंचकूला, पानीपत और मेवात में होंगे. हर सेंटर पर 85 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इसके लिए बाकायदा स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम भी तैनात की जाएगी.

17 बेड और अधुनिक मशीन का अस्पताल
बहरहाल हम आपको बता दें कि अंबाला में जिस आधुनिक नवजात शिशु देखभाल सेंटर का शुभारंभ किया गया है, उसमें 17 बेड हैं, बच्चों के देखभाल के लिए वॉर्मिंग मशीनों के अलावा सभी आधुनिक मशीनरी का इस्तेमाल किया गया है, ताकि यहां लाए जाने वाले नवजात बच्चों का अच्छे से इलाज किजा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details