अंबाला: हरियाणा विधान सभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा अंबाला कैंट पहुंचे. वहां पर बीजेपी कार्यकर्तों ने उनका जोरदार स्वागत किया. यहां पहुंचकर उन्होंने पत्रकार वार्ता की जिसमें विधान सभा में पास किये गए पंचायती राज में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि बीसीए को भी हरियाणा सरकार ने 8 फीसदी आरक्षण के प्रावधान की बात कही. इस सत्र में हरियाणा के युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत रोजगार देने का बिल पास करने की बात कही. गंगवा ने कहा कि कृषि बिल पर धन्यवाद प्रस्ताव से विपक्षी संसद से भागे.
निजी सेक्टर में युवाओं के आरक्षण पर रणबीर गंगवा सरकार की तारीफ की, देखें वीडियो उन्होंने कहा कि शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा में कई अहम बिल पारित हुए. इसमें हरियाणा पंचायती राज में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण और बीसीए के लोगों को 8 प्रतिशत के आरक्षण का प्रावधान रखा गया है. उन्होंने कहा की बीसीए के लोगों के लम्बे समय से चली आ रही इस मांग को आखरी जामा पहनाया गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा की हरियाणा के युवाओं को भी हरियाणा के प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत नौकरी देने का बिल भी पास किया गया इससे हरियाणा के युवको को रोजगार में काफी फायदा होगा.
ये भी पढ़ें- पलवल में भैंसों से भरा कंटेनर लोगों ने रुकवाया, चालक मौके से फरार
कृषि बिल पर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा की इसके लिए मुख्यमंत्री ने धन्यवाद प्रस्ताव लाने की बात कही तो विपक्ष चर्चा न करके सदन से बाहर चले गए. उन्होंने विपक्ष पर किसानों को भ्रमित करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा की उनके पास इन बिलो के बारे में कुछ भी कहने के लिए नहीं था.