अंबाला : हरियाणा के अंबाला में बढ़ते डेंगू के मामले (Dengue Case Increase In Ambala) शहर के लोगों और हेल्थ डिपार्टमेंट दोनों के लिए ही समस्या बना हुआ है. अब तक शहर में कुल 249 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं. अबकी बार डेंगू के मामलों ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए है. शहर में बढ़ रहे डेंगू के मामले ज्यादातर गांवो से हैं. गांवो में लोग लापरवाही बरत रहे है इस वजह से लगातार डेंगू मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है.
मामले की जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ कुलदीप सिंह ने बताया कि अंबाला में डेंगू के मामले बढ़ रहे है जिसको लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट लोगों को सतर्क रहने के लिए कह रहा है. इसी के साथ जिन लोगों को जब तक ब्लीडिंग न हो तब तक प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरूरत नहीं होती अगर अब कोई अस्पताल बेवजह मरीजो को प्लेटलेस्ट्स चढ़ाता है तो उन सभी को नोटिस दिए जाएगे साथ ही इसके खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई भी की जाएगी.