अंबाला: हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर पंजाब के किसानों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने मुस्तैदी बढ़ा दी है. दिल्ली कूच कर रहे हरियाणा के कुछ किसान नेताओं को कानून व्यव्सथा के नाम पर पुलिस ने हिरासत में भी लिया है, लेकिन दो राज्यों के सीमा पर किसानों को समझाना और उन्हें हरियाणा नहीं दाखिल होने देना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित होने वाली है. इसी को लेकर अंबाला प्रशासन ने हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
किसान यूनियन की रणनीति के अनुसार शम्भू बॉर्डर पर पंजाब के किसान इकट्ठा होकर दिल्ली के लिए कूच करेंगे, लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें नहीं बढ़ने देने के कोशिश में होगी. ऐसे में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. तमाम संवेनशील मुद्दों को लेकर अंबाला पुलिस प्रशासन ने बॉर्डर का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों को खास निर्देश दिए गए.