अंबाला: राष्ट्रीय कैडेट कोर की ओर से अखिल भारतीय स्वच्छता पखवाड़ा के तहत इस रैली का आयोजन किया गया. साइकिल रैली के जरिए स्वच्छता और सुरक्षा का प्रचार करने किया गया. लद्दाख और शिमला से शुरू हुई एनसीसी कैडेट की साइकल ग्रुप का अंबाला छावनी में स्वागत किया गया और पैटर्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एनसीसी कैडेट के जरिए स्वच्छता के प्रति जागरूकता दिखने का प्रयास किया गया. इस दौरान साइकिल टोलियों के कप्तानों को ब्रिगेडियर राजेश्वर सिंह ग्रुप कमांडर ने सम्मानित किया. ब्रिगेडियर राजेश्वर सिंह शौर्य चक्र मंडल के कैडेट्स को संबोधित करते हुए इस अभियान का जोर-शोर से हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया.
सफाई के प्रति किया जागरूक
ये रैली अंबाला से चल कर कुरुक्षेत्र, करनाल, सोनीपत और रोहतक होते हुए 27 सितंबर को दिल्ली पहुंचेगी. साइकिल रैली की अगुवाई कर रहे शिवम रोहिला और वशिष्ट कुमार ने बताया कि वे इस रैली के जरिए लोगों को सफाई के प्रति जागरूक कर रहे हैं.