अंबाला: हरियाणा में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. साइबर ठगी से बचने के लिए पुलिस आएदिन कुछ न कुछ नया तरीका इजाद करती है लेकिन साइबर ठगों की बढ़ती ठगी ने क्राइम ब्रांच को भी हैरानी में डाल दिया है. दरअसल, साइबर ठगों ने ठगी का एक नया पैंतरा निकाला है. दरअसल, अंबाला में पिछले 6 महीनों में ठगों ने रजिस्ट्री कराने वालों को अपना निशाना बनाया है.
अंबाला में साइबर ठग ने रजिस्ट्री कराने वालों के खाते से बिना ओटीपी के हजारों रुपये उड़ा दिए. जिससे साइबर पुलिस भी हैरान है. आनन-फानन में अब सरकार ने जमाबंदी पोर्टल को बंद कर दिया है. बता दें कि पुलिस साइबर ठगी को रोकने के लिए कड़ी कोशिशें करती है और उधर ठग रोज नया तरीका निकाल लेते हैं. जिससे साइबर पुलिस भी परेशान है. अंबाला में साइबर ठगों ने पिछले 6 महीनों में उन लोगों को निशाना बनाया जिन्होंने अपनी दुकान मकान, प्लॉट आदि की रजिस्ट्री करवाई हो.
ठगों ने बिना ओटीपी के उनके खातों से हजारों रुपये उड़ा दिए. शिकायतें साइबर पुलिस के पास पहुंची तो पूछताछ में सामने आया कि जिनके साथ भी ठगी हुई वो आखिरी बार रजिस्ट्री करवाने गए थे. जिसके बाद साइबर पुलिस ने SDM अंबाला को मिलकर इसकी जानकारी दी. शिकायत मिलने पर उन्होंने सरकार को चिट्ठी लिखकर इस पर संज्ञान लेने के लिए कहा. जिसके बाद जमाबंदी पोर्टल को फिलहाल बंद कर दिया गया है.