अंबाला: हरियाणा में पिछले 5 दिनों से लगातार बरसात हो रही है. लगातार बारिश के चलते खेत जलमग्न हो गए (Crop Submerged In Ambala) है. किसानों की लाखों एकड़ फसल खराब होने के कगार पर है. अंबाला में तो कुछ जगहों पर बारिश के पानी से गेहूं, आलू, सरसों और सब्जियों की हज़ारों एकड़ फसल खराब हो चुकी है. किसान लगातार खेतों में से पानी निकालने में लगे हुए है. वही आज भारतीय किसान यूनियन के नेता किसानों के साथ अंबाला के उपायुक्त से मिलने पहुँचे.
किसानों ने बरसात से खराब हुई फसल की जल्द गिरदावरी कर मुआवजा दिलवाने की मांग रखी. किसान नेताओं का कहना है कि पिछले 5 दिनों से हुई बरसात से गेहूं आलू सरसों की फसल तबाह हो चुकी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री से हमारी यही मांग है कि सरकार जल्द किसानों की सुध ले और राहत पैकेज की घोषणा करें. अंबाला के सपेड़ा गांव के एक किसान ने बताया उनके गांव के करीब 100 एकड़ खेत में पानी भरा हुआ है. आलू की फसल बर्बादी की कगार पर है. वहीं एक अन्य किसान ने कहा कि शहर से लगने वाले इलाकों में सड़को का पानी पूरा खेतों में आ रहा है. इसकी वजह यह है कि रोड के नजदीक एक नाला बना दिया. जिसकी वजह से फसलों को काफी नुकसान हो रहा है. सारा पानी खेतो में जाकर जमा हो रहा है. प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. किसान ने बताया कि हाजीपुर गांव, बल्लूखेड़ी जैसे गांव के आस पास करीब तीन-चार सौ एकड़ फसल खराब हो चुकी है.