हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला: चुनाव आयोग ने पकड़ी रफ्तार, डीसी ने मतगणना केंद्रों का किया निरीक्षण

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के अधिकारियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिसके तहत सोमवार को अंबाला जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना केंद्रों का निरीक्षण किया.

चुनाव आयोग की टीम

By

Published : Sep 10, 2019, 8:21 AM IST

Updated : Sep 10, 2019, 2:45 PM IST

अंबाला:जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त अंबाला अशोक कुमार शर्मा ने सोमवार को आगामी विधानसभा चुनाव के तहत जिले में बनाए गए मतगणना केंद्रों के रिटर्निंग अधिकारियों के साथ मीटिंग करके चुनाव तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने स्ट्रोंग रूम सहित मतगणना से जुड़ी व्यवस्थाओं के बारे में तमाम जानकारी भी रिटर्निंग अधिकारियों से ली.

ये भी पढ़ें- AAP सांसद सुशील गुप्ता का बयान, हरियाणा में अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी AAP

कहां होंगे मतगणना केंद्र ?
उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला के तहत 03-नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए बीपीएस प्लेनेटोरियम अम्बाला छावनी, विधानसभा अम्बाला छावनी-04 के लिए एसडी कालेज अम्बाला छावनी, अम्बाला शहर-05 के लिए मतगणना केन्द्र ओ.पी.एस. विद्या मंदिर स्कूल सेक्टर-9 और 06-मुलाना (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र के लिए डीएवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल (रिवर साईड) अम्बाला छावनी में मतगणना के लिए केन्द्र स्थापित किए जाएंगे.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना केंद्रों का लिया जायजा, देखें वीडियो

निर्वाचन अधिकारी ने व्यवस्था का लिया जायजा
उन्होंने चारों मतगणना केंद्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जो भी आवश्यक तैयारियां की जानी हैं वो समय रहते की जाएं. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालयों की व्यवस्था का जायजा लिया.

पुख्ता की जाएगी सुरक्षा
उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों से ये भी जाना कि किस प्रकार ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा. सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर क्या-क्या प्रबंध पहले सुनिश्चित होंगे, इस बारे में भी पुलिस अधीक्षक से चर्चा की.

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग की हिदायतों को ध्यान में रखकर कार्य किया गया है. उसी प्रकार आगामी विधानसभा चुनाव में भी चुनाव आयोग के हर पहलू को ध्यान में रखकर कार्य करना हम सबका दायित्व है.

Last Updated : Sep 10, 2019, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details