अंबाला:इन दिनों देश और प्रदेश में हार्ट अटैक से मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं, मंगलवार को अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर सामान ढोने के दौरान हार्ट अटैक आने से कुली की मौत हो गई. कुली की उम्र 45 के लगभग बताई जा रही है. बताया जा रहा है 7 कुलियों की अब तक काम करते समय हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है. (Ambala Cantt Railway Station)
वहीं, कुलियों ने सरकार से अपील है कि कुली की मृत्यु के बाद उनके परिजनों को कुछ मुआवजा दिया जाए. कुलियों का कहना है कि गुरवचन सिंह (उम्र- 45 वर्ष) सामान उठा कर ला रहा था. इस दौरान अचानक हार्ट अटैक पड़ गया, जिसके बाद आनन फानन में गुरवचन सिंह को सिविल अस्पताल पहुंचाया ले जाया गया, जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया. (Coolie dies due to heart attack)