हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर सामान ढोने के दौरान हार्ट अटैक आने से कुली की मौत - अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर कुली की मौत

अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर सामान ढोने के दौरान हार्ट अटैक आने से कुली की मौत का मामला सामने आया है. मंगलवार को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर सामान ढोने के दौरान हार्ट अटैक आने से कुली की मौत हो गई. (Coolie dies due to heart attack)

Coolie dies due to heart attack
सामान ढोने के दौरान हार्ट अटैक आने से कुली की मौत

By

Published : Dec 14, 2022, 1:20 PM IST

वीडियो.

अंबाला:इन दिनों देश और प्रदेश में हार्ट अटैक से मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं, मंगलवार को अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर सामान ढोने के दौरान हार्ट अटैक आने से कुली की मौत हो गई. कुली की उम्र 45 के लगभग बताई जा रही है. बताया जा रहा है 7 कुलियों की अब तक काम करते समय हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है. (Ambala Cantt Railway Station)

वहीं, कुलियों ने सरकार से अपील है कि कुली की मृत्यु के बाद उनके परिजनों को कुछ मुआवजा दिया जाए. कुलियों का कहना है कि गुरवचन सिंह (उम्र- 45 वर्ष) सामान उठा कर ला रहा था. इस दौरान अचानक हार्ट अटैक पड़ गया, जिसके बाद आनन फानन में गुरवचन सिंह को सिविल अस्पताल पहुंचाया ले जाया गया, जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया. (Coolie dies due to heart attack)

कुलियों का कहना है कि एक ओर किसी यात्री की सफर के समय मौत होती है तो उसका क्लेम/मुआवजा दिया जाता है, लेकिन कुलियों की मौत पर किसी तरह का कोई प्रावधान नहीं है आखिर उनके साथ इस तरह का भेदभाव क्यों किया जा रहा है. कुली अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज के पास भी जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि हरियाणा के गृहमंत्री उनकी आवाज जरूर सुनेंगे. (Coolie died at Ambala Cantt Railway Station) (Haryana Home Minister Anil Vij)

ये भी पढ़ें:पानीपत में करंट लगने से 6 साल के बच्चे की मौत, गली में खेलते समय हुआ हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details