अंबाला: हरियाणा में इस समय किसान धान की खरीद का इंतजार कर रहा है. एक तरफ कृषि कानून और दूसरी तरफ धान की खरीद का न होना किसानों की परेशान को बढ़ा दी है. केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के बाद आनन फानन में हरियाणा सरकार ने अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल जिले में धान की खरीद 27 सिंतबर से शुरू करने के आदेश दिए थे.
आदेश के दो दिन बाद भी धान की खरीद नहीं हुई है, जिससे किसान खासा परेशान है. परेशान किसान जब ये जानने एसडीएम कार्यालय में पहुंचे कि खरीद कब शुरू होगी. इस पर अधिकारियों ने बदतमीजी कर दी और किसानों को लताड़ भी लगा दी. इसके बाद किसनों का गुस्सा बढ़ गया और वहीं पर अधिकारियों के खिलाफ धरना देना शुरू कर दिया.