हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

धान खरीद के लिए पूछने गए किसानों को SDM ने लगाई लताड़, धरने पर बैठे किसानों - अंबाला धान किसान धरना

अंबाला में धान खरीद के बारे पूछने गए किसानों को एसडीएम अधिकारियों ने लताड़ दिया. जिसके बाद किसान वहीं धरने पर बैठ गए.

Controversy between SDM and farmers about paddy purchase in ambala
Controversy between SDM and farmers about paddy purchase in ambala

By

Published : Sep 28, 2020, 4:15 PM IST

Updated : Sep 28, 2020, 4:41 PM IST

अंबाला: हरियाणा में इस समय किसान धान की खरीद का इंतजार कर रहा है. एक तरफ कृषि कानून और दूसरी तरफ धान की खरीद का न होना किसानों की परेशान को बढ़ा दी है. केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के बाद आनन फानन में हरियाणा सरकार ने अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल जिले में धान की खरीद 27 सिंतबर से शुरू करने के आदेश दिए थे.

आदेश के दो दिन बाद भी धान की खरीद नहीं हुई है, जिससे किसान खासा परेशान है. परेशान किसान जब ये जानने एसडीएम कार्यालय में पहुंचे कि खरीद कब शुरू होगी. इस पर अधिकारियों ने बदतमीजी कर दी और किसानों को लताड़ भी लगा दी. इसके बाद किसनों का गुस्सा बढ़ गया और वहीं पर अधिकारियों के खिलाफ धरना देना शुरू कर दिया.

धान खरीद को लेकर एसडीएम और किसानों के बीच कहासुनी, देखें वीडियो

मामला बढ़ता देख एसडीएम किसानों के बीच पहुंचे और उनसे माफी मांगी जिसके बाद किसानों ने उन्हें माफ किया. किसानों का कहना है कि सरकार बड़े बड़े दावे तो करती है लेकिन धरातल पर वो सभी दावे विफल होते नजर आ रहे हैं. इस सरकार पर भरोसा करे भी तो कैसे करे.

ये भी पढ़ें- पत्नी पिटाई मामले में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को पद से हटाया गया

Last Updated : Sep 28, 2020, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details