हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CORONA: डॉक्टरों की मदद के लिए कांग्रेस ने डोनेट की 31 पीपीई किट - कांग्रेस डॉक्टर्स मदद अंबाला

अंबाला में कोरोना वायरस से लड़ रही जंग में डॉक्टरों की मदद के लिए कांग्रेस पार्टी ने हाथ बढ़ाया है. पार्टी अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने डॉक्टरों को पीपीई किट सहित कई जरुरी सामान मुहैया करवाई है.

Congress donated PPE kits to doctors in ambala
Congress donated PPE kits to doctors in ambala

By

Published : Apr 8, 2020, 3:57 PM IST

अंबाला: कोरोना वायरस की जंग में डॉक्टर एक योद्धा बनकर सामने आ रहे हैं. बिना रुके लगातार अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. कई डॉक्टर अपनी सुरक्षा उपकरण की कमी से जूझ रहे हैं. कहीं एन95 मास्क नहीं है तो कहीं पीपीई किट नहीं है.

इस बीच प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने डॉक्टरों की मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाते हुए डॉक्टर्स को पीपीई किट डोनेट किए हैं. पार्टी ने कीट के साथ-साथ स्प्रे पंप, स्प्रे बॉटल भी डॉक्टरों को मुहैया करवाया है. बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा के निर्देशों पर डॉक्टर्स को ये जरूरी सामान वितरित किए गए हैं.

ये भी जानें-चंडीगढ़ में घर से निकलने पर मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

गौरतलब है कि डॉक्टर्स की मदद और उनका हौसला बढ़ाने के लिए लोग लगातार आगे आ रहे हैं. अंबाला में कांग्रेस नेता भी डॉक्टरों की मदद के लिए आगे आए और उनका हौसला बढ़ाते हुए, उनके लिए तालियां बजाई. इस दौरान कांग्रेस पार्टी ने डॉक्टरों को 31 पीपीई कीट डोनेट की.

कीट के साथ स्प्रे पम्पस, और स्प्रे बॉटल्स भी डॉक्टरों को दी गई. कांग्रेस पार्टी की तरफ से बयान आया कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा के निर्देशों पर डॉक्टरों के पास सामान की कमी को देखते हुए सामान वितरित किया गया है. इस दौरान कांग्रेस ने मीडिया कर्मियों का भी हौसला अफजाई की.

वहीं सिविल सर्जन कुलदीप ने बताया कि उन्हें सरकार द्वारा हर जरूरत का सामान पूरी मात्रा में मुहैया करवाया जा रहा है और लोग भी उनकी मदद कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details