अंबाला: पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है. हरियाणा में भी मंगलवार सुबह को घनी धुंध छाई हुई है. धुंंध के कारण विजिबिलिटी बहुत कम है. धुंध इतना घना है कि विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम है. मौसम विभाग ने धुंध को लेकर रेड अलर्ट जारी किया हुआ है. लोगों को अभी कोल्ड वेव और घनी धुंध से राहत नहीं मिलेगी. हरियाणा के 8 जिलों में ज्यादा धुंध की चेतावनी दी गयी है. इनमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद और जींद शामिल हैं. घने कोहरे का असर ट्रेन की रफ्तार पर भी पड़ा है. ट्रेनें कई घंटे की देरी से चल रही है.
कोहरे के कारण ट्रेन लेट:घने कोहरे के कारण अंबाला से गुजरने वाली कई ट्रेन एक से चौदह घंटे की देरी से चल रही है. इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए स्टेशन अधीक्षक राम ने बताया कि लगभग 2 दर्जन से ज्यादा ट्रेनें लेट चल रही है. उन्होंने बताया की 2011 शताब्दी एक्सप्रेस 7 घंटे से ज्यादा लेट चल रही है, 2311 हावड़ा कालका 14 घंटे लेट चल रही है और अमृतसर- नई दिल्ली 4 घंटे से ज्यादा लेट चल रही है. इसके इलावा और भी कई ट्रेन लेट चल रही है.
यात्रियों को परेशानी: ट्रेन के लेट होने के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है. घंटों उन्हें स्टेशन पर इंतजार करना पड़ रहा है. खास कर बुजुर्गों और छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानी हो रही है. ठंड के कारण समस्या और गंभीर हो जा रही है. हालांकि रेलवे ने यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए कदम उठाने का दावा करक रही है.