अंबाला: पंजाबी महासंघ की ओर से आयोजित 46वीं कार्यकारिणी बैठक में सीएम मनोहर लाल पहुंचे. सीएम ने इस दौरान हैलो पंजाबी एप और पंजाबी पत्रिका का विमोचन किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सीएम ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के एक बयान पर पलटवार किया.
कांग्रेस के लिए EVM का मतलब है 'एक वहम मेरा'- CM खट्टर - cm on congress
सीएम मनोहर लाल ने कांग्रेस पर ईवीएम को लेकर तंज कसा है. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस के लिए ईवीएम का मतलब है 'एक वहम मेरा'. उन्होंने कहा कि अभी चुनावी मौसम में ईवीएम को लेकर कांग्रेस के मन में कई वहम सामने आएंगे.
'ईवीएम का मतलब-एक वहम मेरा'
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाल ही में बयान दिया था कि जिन लोगों के खाते में 15 लाख रुपये आए हैं वो बीजेपी को और जिनके खाते में 15 लाख नहीं आए हैं वो कांग्रेस को वोट दें. इस बयान पर सीएम मनोहर लाल ने पलटवार किया. सीएम ने कहा कि अभी चुनावी मौसम है. वो इस तरह की बातें करेंगे. अभी तो वो ईवीएम के साथ छेड़छाड़ होने की बात भी कहेंगे, इसलिए मैने ईवीएम का नाम कांग्रेस के लिए 'एक वहम मेरा' रखा है.
जाट आरक्षण के मुद्दे पर पुछे गए सवाल पर सीएम ने कहा कि एक-एक कर सारे पन्ने खुल रहे हैं. सामने आ रहा है कि इसके पीछे कांग्रेस और उसके चहते लोगों का हाथ था.