अंबाला: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज अम्बाला छावनी में बनाए जा रहे आजादी की पहली लड़ाई के शहीद स्मारक के निर्माण कार्यों का जायजा (Manohar Lal Khattar inspects Ambala martyr memorial) लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वर्ष आजादी का 75वां वर्ष है, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. सीएम ने कहा कि आजादी की गाथा बहुत लंबी है और इस महोत्सव के दौरान युवाओं को आजादी के संग्राम और शहीदों के बारे में जानकारी मिले, इसलिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
इस अवसर पर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी मौजूद रहे. शहीद स्मारक के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के दौरान सीएम मनोहर लाल ने 1857 स्वतंत्रता संग्राम की क्रांति, जो अम्बाला छावनी से शुरू हुई थी, उसके बारे में जानकारी ली. बता दें कि यह शहीद स्मारक 22 एकड़ में 261 करोड़ की लागत से बनाया (martyr memorial in Ambala) जा रहा है और इसका लगभग 80 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है. इस स्मारक में इंटरप्रीटेशन सेंटर, ओपन एयर थियेटर, म्यूजियम, ओडिटोरियम, वाटर बॉडी एंड कनैक्टिंग ब्रिज, मेमोरियल टावर, अंडर ग्राउंड डबल बेसमैंट पार्किंग, इन्फोरमेशन सेंटर, हैलीपैड आदि का निर्माण किया जा (Ambala martyr memorial construction works) रहा है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में खराब फसलों के नुकसान का मुआवजा देने के लिए 561.11 करोड़ की राशि स्वीकृत
अंबाला से शुरू हुई थी स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी:सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पहले यह माना जाता था कि 1857 की क्रांति मेरठ से शुरू हुई थी, लेकिन तथ्यों और इतिहासकारों के द्वारा यह बताया गया कि मेरठ से 10 घंटे पहले स्वतंत्रता संग्राम की पहली चिंगारी अंबाला छावनी में उठी थी. जोकि धीरे-धीरे हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों तथा देश के विभिन्न हिस्सों तक फैल गई. उन्होंने कहा कि 1857 की क्रांति और शहीदों की याद में यह महत्वपूर्ण स्मारक बनाया जा रहा है. जिससे आने वाली पीढियों को प्रेरणा मिलेगी और उन्हें अपने क्रांतिकारी वीर शहीदों के जीवन के बारे में जानकारी मिल पायेगी.
सीएम ने सुनाई कविता की पंक्तियां: मुख्यमंत्री ने कहा कि किताबों कहानियों के द्वारा इतिहास कई प्रकार से जाना जा सकता है, लेकिन इस प्रकार के ऐतिहासिक स्मारक का निर्माण होने से देखने वालों को प्रत्यक्ष रूप से इतिहास की जानकारी मिलती है. उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक से जन-जन में देश के प्रति और अधिक प्रेम की भावना जागृत होगी. उन्होंने कविता की पंक्तियों, 'जो भरा नहीं है भावों से बहती जिसमें रसधार नहीं, वह ह्रदय नहीं है पत्थर है जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं' के द्वारा देश-प्रेम के बारे अपने भाव व्यक्त किए.