हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सफाई कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी - सरकार

अंबाला के निगम कर्मचारियों ने सदर गेट जोन पर इकट्ठे होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियो नें सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है.

सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते कर्मचारी

By

Published : Jul 2, 2019, 6:30 PM IST

अंबाला:नगर निगम कर्मचारी संघ के बेनर तले अपनी मांगो को लेकर निगम कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर सदर जोन गेट पर धरना दिया. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप भी लगाया.

कर्मचारियों का आरोप है कि 24 मई को सरकार के साथ कर्मचारी संघ का समझौता हुआ था. आज सरकार अपने वायदे से पलट रही है. कर्मचारियों ने सरकार से मांग की है कि सरकार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करे. विभाग से सभी प्रकार के कर्मचारियों का ठेका समाप्त करे.

सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते कर्मचारी

कर्मचारियों ने सरकार के आगे शर्त रखी है, जब तक सरकार कर्मचारियों का पक्का नहीं करती तब तक कर्मचारियों का 18 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दे. साथ ही कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि सरकार अगर कर्मचारियों की मांग नहीं मानती है तो कर्मचारी अपना आंदोलन तेज कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details