अंबाला: बीते रोज जिले में चले पीले पंजे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रेस कांफ्रेस की. अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव चित्रा सरवारा ने भाजपा सरकार के मंत्री अनिल विज के कार्यकर्ताओं पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने और अतिक्रमण को लेकर गंभीर आरोप लगाए.
सरवारा ने अनिल विज के समर्थकों पर अवैध अतिक्रमण का लगाया आरोप - ambala
प्रेस कांफ्रेस में चित्रा से उनकी मांगों को लेकर पार्टी के रुख के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने साफ किया कि न केवल पार्टी कार्यकर्ता बल्कि आम लोग भी इस मुद्दे को लेकर आंदोलन पर उतर आएंगे.
![सरवारा ने अनिल विज के समर्थकों पर अवैध अतिक्रमण का लगाया आरोप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2927239-thumbnail-3x2-pp.jpg)
चित्रा सरवारा, कांग्रेस नेत्री
चित्रा सरवारा, कांग्रेस नेत्री
चित्रा ने आरोप लगाया कि कल अंबाला की सुभाष कॉलोनी से अतिक्रमण हटाया गया. जहां लोगों के आशियानों को जायज नाजायज बता कर तोड़ दिया गया, जबकि उन्हें आठ महिने पहले आश्वासन दिया गया था कि वह अपनी जगह में कुछ भी बना सकते है, लेकिन अब फिर उनके घर तोड़ दिए गए जबकि शहर में कई और जगह अतिक्रमण है, जिनमें भाजपा से जुड़े लोग और पदाधिकारी हैं और उन्हें अनिल विज का संरक्षण है. कांग्रेस नेत्री ने इनका अतिक्रमण भी हटने की मांग की.