अंबाला:भारत के सबसे आधुनिक राफेल विमान की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इंडियन एयरफोर्स के अधिकारियों और जिला अधिकारियों के बीच बैठकों का दौर लगातार जारी है. बीते बुधवार को अंबाला नगर निगम कमिश्नर के कार्यालय में एयरफोर्स अधिकारियों और जिला अधिकारियों के बीच बैठक हुई.
जिसमें एयरफोर्स अधिकारियों ने कहा कि एयरफोर्स के नजदीकी इलाके जैसे बलदेव नगर और धुलकोट में बच्चे बैटरी वाले हेलीकॉप्टर एवं अन्य खिलौने उड़ा रहे हैं. जो काफी उंचाई तक उड़ते हैं. अधिकारियों ने कहा कि टेकऑफ और लैंडिंग के समय इन खिलौनों से राफेल को खतरा है.
इंडियन एयरफोर्स के अधिकारियों और अंबाला के जिला अधिकारी के बीच बैठक की तस्वीर विस्तार से जानकारी साझा करते हुए नगर निगम कमिश्नर पार्थ गुप्ता ने बताया कि राफेल की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए क्या क्या कदम उठाए जा सकते हैं. इनको लेकर बैठक में चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि एयरफोर्स के नजदीकी क्षेत्रो में पतंगबाजी कबूतरबाजी पर पूरी तरह पाबंदी के लिए टीमें गठित की गई हैं और तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा बच्चों के बैटरी वाले हेलिकॉप्टर को उड़ाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. उन्होंने बताया कि मृत पशुओं को दफनाने, कूड़े के ढेर ना लगे इन पहलुओं पर भी चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें: दो दशक बाद भारतीय वायुसेना में शामिल हुआ कोई लड़ाकू विमान